ऑटोमोबाइल्स में निकली Work From Home जॉब भर्ती | Project Manager Work From Home Jobs

आज के डिजिटल समय में वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की मांग तेजी से बढ़ रही है खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अब ऐसे कई पद सामने आ रहे हैं जिन्हें घर बैठे मैनेज किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब है। 

अगर आपके पास ऑटोमोबाइल सेक्टर का अच्छा एक्सपीरियंस है और टीम मैनेजमेंट स्किल्स हैं और आप घर से काम करना चाहते हो तो यह जॉब आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। 


दोस्त आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे: 

• ऑटोमोबाइल्स में प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब क्या है। 

• किन कंपनियों में भर्ती हो रही है। 

• क्वालिफिकेशन और स्किल्स। 

• सैलरी कितनी मिलेगी। 

• ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (स्टेप बाय स्टेप)


ऑटोमोबाइल्स में प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब क्या है?

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में प्रोजेक्ट मैनेजर का काम होता है किसी भी प्रोजेक्ट को प्लान करना, टीम को गाइड करना, टाइमलाइन और बजट पर ध्यान रखना और यह देखना है कि प्रोजेक्ट समय पर पूरा हुआ है या नहीं। 


वर्क फ्रॉम होम मॉडल में:

• आप डिजिटल टूल्स के जरिए टीम से जुड़े रहते हैं। 

• ऑनलाइन मीटिंग्स, रिपोर्टिंग और क्लाइंट कम्युनिकेशन करते हैं। 

• प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन, क्वालिटी या आईटी प्रोजेक्ट्स को रिमोटली मैनेज करते हैं। 


कौन-कौन सी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ वर्क फ्रॉम होम प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती कर रही हैं?

दोस्तों भारत और इंटरनेशनल लेवल पर कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अब रिमोट / हाइब्रिड जॉब्स भर्ती भी कर रहा है जैसे:

• बाउच 

• कांटिनेंटल 

• टाटा मोटर्स 

• हुंडई मोटर्स

• बजाज ऑटो

• अशोक लेलैंड

• मारुति सुजुकी

• हीरो मोटोक्रोप

• महिन्द्रा एंड महिंद्रा

EV स्टार्टअप्स ( इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनीज )

खासकर EV, आईटी इंटीग्रेशन, सप्लाई चैन, प्रॉडक्ट प्लानिंग से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स में वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन ज्यादा मिल रहा है।


पद का नाम (जॉब प्रोफाइल)

• ईवी प्रोजेक्ट मैनेजर

• रिमोट प्रोजेक्ट मैनेजर 

• टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजर 

• ऑपरेशन प्रोजेक्ट मैनेजर 

• प्रोजेक्ट मैनेजर ऑटोमोबाइल 


क्वालिफिकेशन ( एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ) 

ऑटोमोबाइल्स में प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आपके पास नीचे बताई गई क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जो इसमें मांगी जाती हैं: 

 क्वालिफिकेशन   पद 
 BE / B.Tech  (Mechanical / Automobile / Electrical / Industrial) 
 MBA   (Operations / Project Management) – Preference

कुछ कंपनियाँ PMP / Prince2 Certification को भी मौका देती हैं।

एक्सपीरियंस:

2 से 10 साल तक का ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, EV या सप्लाई चेन प्रोजेक्ट्स में एक्सपीरियंस 

जरूरी स्किल्स 

वर्क फ्रॉम होम होने के कारण कम्युनिकेशन और टाइम मैनेजमेंट स्किल बहुत जरूरी होती है जैसे कि: 

• Risk Management
• Team Management
• Communication & Reporting
• Excel, PowerPoint, ERP Tools
• Project Planning & Execution
• MS Project / Jira / Trello / Asana
• Remote Team Handling Experience

इसमें दी जाने वाली सैलरी? 

ऑटोमोबाइल्स में वर्क फ्रॉम होम प्रोजेक्ट मैनेजर की सैलरी एक्सपीरियंस और कंपनी पर डिपेंड करती है:

 पद   सैलरी 
 Fresher / Junior Level   ₹40,000 – ₹60,000 प्रति माह 
 Mid Level (3–5 साल)  ₹8 – ₹12 लाख सालाना
 Senior Level (7+ साल)  ₹15 – ₹25 लाख सालाना 

कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में आपकी सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है।

वर्किंग टाइम और जॉब टाइप?

• फ्लेक्सिबल वर्किंग हॉर्स
• फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ऑप्शन 
• परमानेंट और कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड दोनों ऑप्शन
• वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड मोड दोनों ऑप्शन

ऑटोमोबाइल्स में प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब के फायदे? 

• हाई सैलरी और ग्रोथ।
• वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर। 
• घर बैठे काम करने की सुविधा। 
• ट्रैवल और रहने का खर्च बचता है। 
• इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका। 

ऑटोमोबाइल्स प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

दोस्तों अब बात करते हैं कि इसमें फॉर्म Apply कैसे करें तो इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेट बताया गया है। 

ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस:

Step 1: सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जैसे कि: टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुजुकी करियर्स पेज पर जाए।

Step 2: इसके बाद “करियर्स” या “जॉब ऑपर्च्युनिटीज” सेक्शन पर क्लिक करें। 

Step 3: अब यहां पर जॉब सर्च में टाइप करें: 

• प्रोजेक्ट मैनेजर वर्क फॉर्म होम 
• रिमोट प्रोजेक्ट मैनेजर - ऑटोमोबाइल 

Step 4: फिर जॉब डिस्क्रिप्शन ध्यान से पढ़ें और “अप्लाई नाऊ” पर क्लिक करें। 

Step 5: अब अपना अपडेटेड रिज्यूम / सीवी अपलोड करें।

Step 6: फिर जरूरी डिटेल्स भरें। 

जैसे कि: पर्सनल इन्फोर्मेशन, एक्सपीरियंस, स्किल्स 

Step 7: अब संबित बटन पर क्लिक करें। 

इसके अलावा जॉब पोर्टल्स से अप्लाई करें:

आप इन पोर्टल्स पर भी जॉब सर्च कर सकते हैं या फिर हमारे वेबसाइट पर भी आकर अप्लाई कर सकते हो। 



LinkedIn पर “ रिमोट ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट मैनेजर” सर्च करना बहुत फायदेमंद होता है जिसमें आपको वर्क फॉर्म होम जॉब भर्ती मिल जाएंगी। 

जरूरी टिप्स? 

• फर्जी जॉब ऑफर्स से बचकर रहें।
• किसी भी जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फीस न दें।
• प्रोजेक्ट अचीवमेंट्स को हाइलाइट जरूर करें।
• लिंकडिन प्रोफाइल समय समय पर अपडेट रखें।
• रिज्यूम में रिमोट वर्क एक्सपीरियंस जरूर लिखें।

वर्क फ्रॉम होम जॉब उन प्रोफेशनल्स के लिए शानदार मौका है जो टेक्निकल बैकग्राउंड के साथ घर बैठे हाई-सैलरी जॉब करना चाहते हैं।

अगर आपके पास सही स्किल्स, एक्सपीरियंस और मैनेजमेंट कैपेसिटी है तो यह जॉब आपके करियर को नई उड़ानों तक ले जा सकती है।

आज ही अप्लाई करें और अपने सपनों की वर्क फ्रॉम होम ऑटोमोबाइल जॉब पाएं और अपनी लाइफ की एक नई शुरुआत करे। 

Akash Rathor

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स, और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं के बारे में 5 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यहां से नई नई जानकारी के बारे में जान सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने