कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन
दोस्तों आप में से बहुत से लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हो लेकिन आप को अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है और आप बिल्कुल ही निराश हो चुके हो तो अब आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों के लिए ऐसी नौकरी के बारे में बताने वाले है।
जो सरकारी से बेहतर है जिसमें आपकी सैलरी, ड्यूटी, एक दम अच्छी रहनी वाली है तो दोस्तों ये भर्ती कार बनाने वाली कंपनी में है हालंकि सरकारी नहीं है लेकिन ये आपको सरकारी से ज्यादा ही वैल्यू देगी।
और इसके अलावा इसमें आपको सरकारी नौकरी से ज्यादा चीजें भी मिलेंगी तो नीचे पोस्ट में सारी जानकारी में बताया गया है कि कैसे भर्ती की प्रक्रिया रहेगी तो आप को पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना है।
भर्ती का महत्व
कार बनाने वाली कंपनी में न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी, बल्कि यह उन जैसे स्टूडेंट के लिए बेहतर अवसर रहेगा जिन्हें सरकारी नौकरी ने सफलता नहीं मिल रही है।
या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी से परेशान हो चुके है और इस भर्ती में महिलाएं और पुरुष दोनों लोग भाग ले सकते है और यह भर्ती यससी, यसटी, ओबीसी, ओर सामान्य सभी वर्ग के लिए अवसर में तौर पर निकाली गई है।
कंपनी नेम/ कंपनी में आवेदन तिथि?
दोस्तों इस भारती का नाम Ecocat India Private Limited है जिसके ओनर विकास ग्रुप है और इसमें नई कार की बॉडी के पार्ट्स बनाए जाते है जिसमें आप लोग नौकरी की तलाश कर सकते हो दोस्तों वैसे कंपनी में आवेदन तिथि की कोई समय नहीं है इसमें जितने बच्चे के सिलेक्शन के लिए जितनी वैकेंसी निकाली जाती हैं उतने ही लिए जाते हैं भले ही भर्ती 1 महीने चले या फिर 1 साल तक चले जब तक उतने बच्चे नहीं पूरे कर लिए जाते हैं तब तक भर्ती चलती रहती है।
कंपनी के लिए जरूरी पात्रता?
दोस्तों भर्ती के लिए जरूरी पात्रता, इसमें अलग-अलग काम के हिसाब से रहेंगी वैसे इसमें 10th और 12th और आईटीआई वाले स्टूडेंट भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं और आईटीआई में सात ट्रेड से आप लोग इस में भर्ती को देख सकते हैं बाकी आपको नीचे बताया गया है कि कैसे और कौन सी नौकरी आपको आपकी पढ़ाई के हिसाब से मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता
• 10th पास
• 12th पास
• ITI पास
आयु सीमा
• पुरुष उम्मीदवार: 18 से 32 वर्ष
• महिला उम्मीदवार: 18 से 35 वर्ष
शारीरिक योग्यता
• पुरुष: ऊंचाई - 168 सेमी ( सामान्य/ ओबीसी ), 160 सेमी ( एससी/एसटी ); सीना - 79-84 सेमी ( सामान्य/ ओबीसी ), 72-82 सेमी ( एससी/एसटी )
• महिला: ऊंचाई - 152 सेमी ( सामान्य/ ओबीसी ), 147 सेमी ( एससी/एसटी ); सीना - 79-84 सेमी ( सामान्य/ ओबीसी ), 72-82 सेमी ( एससी/एसटी ); वजन - न्यूनतम 45 किग्रा
भर्ती प्रक्रिया
कार बनाने वाली भर्ती में चयन प्रक्रिया 3 प्रकार से रहेगी।
10th और 12th पास: दोस्तों आप मेरे से बहुत सारे लोग केवल 10th और 12th ही पास है और आपके पास आईटीआई नहीं है तो इसमें आपको हेल्पर की जॉब देखने को मिल जाएगी। जिसके लिए आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। हेल्पर की जॉब लेने के लिए भी आपको इंटरव्यू देना पड़ेगा जिसमें आपसे कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे जा सकते हैं जिनको आपको सही से बताना है जैसे कि :
प्रश्न: हेल्पर का मुख्य कार्य क्या होता है?
उत्तर. तो हेल्पर का मुख्य कार्य किसी भी सहायक, इंजीनियर या जिस भी मशीन ऑपरेटर के अंतर्गत उसकी ड्यूटी लगाई जाती है इस कार्यों में उसका हाथ बटाना, रॉ मैटेरियल को पहुंचाना बने हुए माल को एक जगह से दूसरी जगह पर रखना और किसी भी जरूरी माल की मशीन से जाना या मशीन के पास लाना एक हेल्पर का काम होता है।
• ITI पास: दोस्तों अगर आप 10th और 12th के अलावा आपने आईटीआई भी किया है तो यह आपके लिए शानदार जॉब होने वाली है इसमें आपको साथ ट्रेड में जॉब देखने को मिल सकती है और इसमें भी आपसे इंटरव्यू लिया जाएगा।
1. फिटर
2. मैकेनिकल
3. मशीनिस्ट
4. टर्नर
5. पेंटर
6. डीजल मैकेनिक
7. ट्रैक्टर मैकेनिक
प्रश्न: फिटर का मुख्य कार्य क्या होता है?
उत्तर. इसमें आपको मीजरमेंट, कटिंग, प्रोपिंग जिसमें आपको कुछ प्रैक्टिकल चीजे दे दी जाएंगी उसके आप को इतने एमएम से लेकर अलग एमएम में फिट करके दिखाना होगा इसका यही प्रैक्टिकल इंटरव्यू होगा।
इंटरव्यूज में इसलिए लिए जाएंगे जिसमें यह देखा जाएगा कि आप किसके लायक हो और इसी के हिसाब से आपको सैलरी भी दी जाएगी।
सैलरी और सुविधाएं?
10th और 12th सैलरी: इसमें आपको 20 से लेकर 25 हजार तक की सैलरी मिलेंगी।
ITI सैलरी: इसमें आपको 21 से लेकर 28 हजार तक की सैलरी मिलेंगी। इसके अलावा आपकी सैलरी हर महीने 5 से 7 तारीख के बीच में आपके खाते में भेज दी जाएगी।
सुविधाएं: दोस्तों कंपनी में दी जाने वाली कुछ सुविधाएं जैसे कि कंपनी की तरफ से आपको यूनिफॉर्म बिल्कुल फ्री में मिलेगी और साथ में ही सेफ्टी शूज भी मिलेंगे और इसके अलावा इसमें कैंटीन फैसिलिटी भी अवेलेबल है और जब आप इसमें वर्क के टाइम होंगे।
तो इसमें आपको खाने को भी मिलेगा और बात इसमें ड्यूटी की तो इसमें आपकी ड्यूटी 8 घंटे रहेगी। और इसके अलावा इसमें आपको 4 घंटे ओवर टाइम भी देखने को मिलेगा जिसमें आप चाहे तो कर सकते हैं चाहे तो नहीं कर सकते और इसके अलावा इसमें आपको महीने में 4 छुट्टी मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया?
इसमें आवेदन करने के लिए ये सारे जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10th मार्कशीट
• 12th मार्कशीट
• ITI मार्कशीट
• चार फोटो
• बैंक पासबुक
ये कंपनी हरियाणा में है और इसका पूरा पता दिल्ली मथुरा रोड फरीदाबाद हरियाणा है इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे क्लिक करे।
अप्लाई करे
FAQ
प्रश्न: कार बनाने वाली कंपनी में जॉब के लिए आईटीआई करना जरूरी है?
उत्तर. इसमें आप लोग बिना आईटीआई के हेल्पर के तौर पर भी जॉब कर सकते हो और सैलरी भी अच्छी मिलेगी।
प्रश्न: कार बनाने वाली कंपनी में आईटीआई वालो की सैलरी ज्यादा है?
उत्तर. हां 10th और 12th के मुकाबले आईटीआई वालो की सैलरी ज्यादा है।
प्रश्न: कार बनाने वाली कंपनी में जॉब करने वालों के लिए क्या क्या फायदे है?
उत्तर. इसमें आपको ओवर टाइम का भी चांस मिलेगा और खाना फ्री में खाने को मिलेगा और फ्री में कंपनी की ड्रेस भी मिलेगी।

Comments
Post a Comment