मेरा नाम Akash Rathor हैं। और मैं हरदोई, उत्तर प्रदेश से हु। मैंने आई टी आई में डिप्लोमा और स्नातक डिग्री ली हैं। मैं सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं में काफी ज्यादा रुचि रखता हु। मुझे मोबाइल ऐप की टिप्स एंड ट्रिक्स और ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी आदि विषयों में बहुत ही दिलचस्पी भी हैं इसलिये जो भी मुझे जानकारी हैं वह इस ब्लॉग के माध्यम से मैं शेयर करता हु और मुझे यह काफी पसंद भी हैं।
| नाम | आकाश राठौर ( Founder & Author ) |
|---|---|
| पता | हरदोई, उत्तर प्रदेश |
| संपर्क | musicwala202@gmail.com |
| मोबाइल नंबर | 9794702453 ( WhatsApp Only ) |
| पसंदीदा प्लेयर | हार्दिक पांड्या, राहुल द्रविड़ |
| पसंदीदा एक्टर | विवेक ओबेरॉय, पवन कल्याण |
| पसंदीदा एक्ट्रेसेज | माधुरी दीक्षित, काजल अग्रवाल |
| पसंदीदा फिल्म | सूर्यवंशम, कोई मिल गया, डबल अटैक, बिजनेसमैन, घातक |
| पसंदीदा वेबसीरीज | व्हेन लाइफ गिव यू टेंजरिन, द 8 शो, क्रश लैंडिंग ऑन यू, स्टार्टअप, पंचायत |
| पसंदीदा डॉक्युमेंटरीज | बाय नाऊ, अपोलो 13, द मिनीमिलिस्ट |
| पसंदीदा गायक | लता मंगेशकर, सर्ली सेतिया, सोनू निगम |
| पसंदीदा व्यक्ति | संदीप माहेश्वरी, भगत सिंह, रतन टाटा |
| पसंदीदा जगह | साउथ इंडिया |
| पसंदीदा खाना | नॉर्थ इंडिया, पंजाबी |
मेरा “पहला ब्लॉग”
मैंने अपने ब्लाॅगिंग करीअर की शुरवात साल 2023 से की थी। मेरा पहला ब्लॉग dm earning point नाम से था जो मैंने गुगल के एक पैड प्लॅटफाॅर्म वर्डप्रेस पर बनाया था और उस ब्लॉग पर मैंने साल 2023 से 2024 तक काम किया और बहुत सारे लोग रोज उसपर विजीट करते थे।
उसी बीच एक एक्सपर्ट ब्लॉगर सर ने मेरे ब्लॉग को देखा और उन्होंने मेरी वेबसाइट की कई सारी चीजों के बारे में बताया और खास बात यह है कि मैं उन से ही इंस्पायर होकर ही ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी और जो कुछ भी सीखा है वह उन से ही सीखा है।
“वाहन जोन” की शुरवात
साल 2024 के लास्ट में किसी मैंन कारण से मैने dm earning point पर काम करना बंद कर दिया इसीलिए मैने dm earning point वेबसाइट को बंद करने का निर्णय लिया और फिर से होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर www.vahanzone.in पर काम करना शुरू कर दिया जो मैं पहले भी कर रहा था।
वेबसाईट का “उद्देश्य”
आज कल लोग पढ़ाई कर रहे है या फिर पढ़ाई कंप्लीट करके बैठे है और फालतू के फोन में वीडियो देखते रहते है जिस से उसका और असल जिंदगी में ज्यादातर कोई उपयोग नहीं होता है मेरे हिसाब से पढ़ाई के बाद हर किसी को सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
मेरे हिसाब से हर किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी की तैयारी भी करना चाहिए और सरकारी योजनाओं के बारे में जरूर जानना चाहिए लेकिन आप और जगह पर सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या फिर सरकारी योजनाओं के बारे में जानने जाओगे तो वहां पर आपको सही जानकारी नहीं मिलती है लेकिन मेरे ब्लॉग पर आपको बिल्कुल सही जानकारी मिलेगी।
लेकिन मेरा मानना है कि आज के इस डिजिटल दौर में कुछ भी जानने के लिए या सीखने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है और अब आप हर चीज ऑनलाइन सीख सकते हैं और जान सकते हैं इसी लिए जो भी मेरा इन चींजों में थोड़ा बहुत ज्ञान हैं, जो मुझे पता हैं वह लोगों तक शेयर कर सकूं इसी लिए मैंने यह ब्लॉग वेबसाईट शुरु की हैं। आगे भी ऐसे ही मैं अपनी नाॅलेज ऐसे ही लोगों तक शेयर करता रहुंगा।
मेरा उद्देश्य कभी भी ब्लॉग वेबसाईट के माध्यम से Google Adsense, Affiliate Marketing और अन्य मार्ग में सिर्फ पैसे कमाना नहीं है और आगे भी नहीं होगा, यह मुझे पसंद हैं इसी लिए आगे भी इस वेबसाईट पर आर्टिकल लिखता रहुंगा।
About Me
मेरा नाम आकाश राठौर है मैं सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में 5 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यहां से नई नई जानकारी के बारे में जान सकते हो।

