भारत में रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं और इसी देखते हुए ई-रिक्शा सेक्टर एक बड़ा नौकरी देने वाला एरिया बनता जा रहा है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए।
सरकार और प्राइवेट कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दे रही हैं। इसी लिए ई-रिक्शा में जॉब्स भर्ती के लिए युवाओं, बेरोजगारों और कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए इसमें एक शानदार मौका मिलेगा।
ई-रिक्शा जॉब क्या हैं?
ई-रिक्शा जॉब्स का मतलब है इलेक्ट्रिक रिक्शा से जुड़ी कई प्रकार की नौकरियां होती हैं। इनमें केवल रिक्शा चलाने की नौकरी ही नहीं, बल्कि डिलीवरी बॉय, चार्जिंग स्टाफ, सर्विसिंग /टेक्नीशियन, सुपरवाइजर
और ऑफिस मैनेज जैसे कई पद होते है और शहरों से लेकर कस्बों और गांवों तक ई-रिक्शा की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। तो आप ई-रिक्शा भर्ती में इन पदों पर नौकरी कर सकते हो?
ई-रिक्शा से रिलेटेड भर्ती में खास कर पदों पर जॉब्स निकाली जाती हैं जैसे कि:
ई-रिक्शा ड्राइवर- इसमें आप यात्री को एक जगह से दूसरे जगह तक सही सलामत पहुंचाना है।
ई रिक्शा डिलीवरी- इसमें आप अपने लोकल दुकान के सामान की डिलीवरी करना होगा।
बैटरी चार्जिंग- इसमें ई-रिक्शा बैटरी की चार्जिंग की देख रेख करनी होगी।
सर्विसिंग /टेक्नीशियन- इसमें आपको ई-रिक्शा की समय समय सर्विसिंग और छोटी मोटी टेक्निकल चीजों को बनाना पड़ेगा।
सुपरवाइजर- इसमें ड्राइवरों पर और रिक्शाओं पर नजर रखना होता है कि वो सही से काम कर रहे या नहीं।
ऑफिस मैनेजर- इसमें ऑफिस के जितने भी काम, वर्कर ओर कस्टमर को मैनेज करना होता है।
इसमें जॉब करने के लिए कितनी योग्यता है?
• ई-रिक्शा जॉब्स के लिए योग्यता बहुत ज्यादा कठिन नहीं होती है इसमें कुछ पद 5वीं या 8वीं पास के लिए भी होते है इसके अलावा ई-रिक्शा ड्राइवर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
• अगर उम्र की बात मर तो इसमें आपकी 18 से 50 साल तक की उम्र होनी चाहिए
• ओर इसमें जॉब के लिए शरीर से बहुत ही स्वस्थ होना जरूरी है।
• सबसे अच्छी बात इस में नौकरी के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होती है।
इसमें महीने में कितनी सैलरी मिलती है?
ई-रिक्शा जॉब्स में सैलरी आपके पद और काम को देख कर ही दी जाती है जैसे कि:
| पद |
सैलरी |
| ड्राइवर |
₹12,000 से ₹25,000 प्रति माह |
| डिलीवरी जॉब |
₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह |
| टेक्नीशियन |
₹18,000 से ₹35,000 प्रति माह |
| चार्जिंग स्टाफ |
₹10,000 से ₹18,000 प्रति माह |
इसके अलावा इसमें आपको ओवर टाइम का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसे चाहे तो आप कर सकते या फिर नहीं भी कर सकते हो अगर आप ओवर टाइम करते हो तो सैलरी और भी बढ़ सकती है जिससे आप महीने के ओर भी ज्यादा पैसे कमा सकते है
ई-रिक्शा जॉब करने के क्या क्या फायदे है?
• कम पड़े लिखे लोगों के लिए नौकरी।
• इसमें जल्दी नौकरी मिलने का मौका।
• इसमें कोई भी धुआं बगैरा नहीं होगा जिससे प्रकृति प्रदूषण मुक्त रहेगा।
• इसे आप खुद आज़ादी के साथ कर सकते हो।
• ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अवसर
ई-रिक्शा में भर्ती होने के लिए आवेदन कैसे करें?
ई-रिक्शा में नौकरी पाने के लिए आप इन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं जैसे कि
नजदीक ई-रिक्शा डीलर से संपर्क या फिर आप नगर निगम या पंचायत कार्यालय से भी जानकारी लेंकर कर सकते हो।
• इसके अलावा ऑनलाइन Naukri, Indeed जॉब वेबसाइट पर भी कर सकते हो।
• या फिर ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी फॉर्म भर सकते हो।
• कभी कभी अखबार और सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी जॉब निकलती है।
• फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो और मोबाइल नंबर साथ में जरूर रखें।
भविष्य में ई-रिक्शा जॉब कितनी ज्यादा मजबूत रहेगी?
दोस्तों आने से वाले समय में इसमें जॉब की डिमांड ओर भी ज्यादा होने वाली है क्योंकि सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और बढ़ते शहरी इलाका को देखते हुए आने वाले भविष्य में ई-रिक्शा की डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी।
इससे इस सेक्टर में लाखों नई नौकरियां निकलेगी जिस से आपको इस फील्ड में नौकरी मिलने के चांस ज्यादा रहेंगे और जो अभी से ही इसमें जॉब करेगा आगे भविष्य में उसकी सैलरी बहुत ही बेहतरीन होगी और प्रमोशन भी जल्दी होंगे।
निष्कर्ष
अगर आप कम पड़े लिखे हो ओर अच्छी सैलरी वाली नौकरी को ढूंढ रहे हो तो ई-रिक्शा में जॉब भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। यह नौकरी न सिर्फ आपको रोजगार देगी बल्कि प्राकृतिक को भी अच्छा रखेगी और भविष्य तक इसमें आप बिना टेंशन के जॉब कर सकते हो।
ई-रिक्शा जॉब्स भर्ती: ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें
अगर आप इसमें ई-रिक्शा ड्राइवर, डिलीवरी बॉय या अन्य स्टाफ की नौकरी में जॉब करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को देख कर वैसे ही भरे।
स्टेप 1: सही वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर ही जाए।
सबसे पहले ई-रिक्शा जॉब्स वाली जेनुइन वेबसाइट या ऐप पर जाए जैसे:
• Naukri, Indeed, Apna App जैसे वेबसाइट या ऐप पर जाए।
• या फिर ई-रिक्शा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2: अपनी मन पसंद नौकरी सर्च करें।
वेबसाइट पर जाकर ये कीवर्ड सर्च बॉक्स में सर्च करे।
• E Rickshaw Driver Job
• E Rickshaw Vacancy
• Electric Rickshaw Job
इसके बाद अपना लोकेशन (शहर/जिला) जरूर सिलेक्ट करे।
स्टेप 3: इसके बाद जॉब नोटिफिकेशन को जाकर खोले।
फिर अपनी पसंद की जॉब पर क्लिक करें और नीचे दी गई जानकारी ध्यान से देख कर वैसे ही करे।
• पद का नाम
• सैलरी
• काम का समय
• योग्यता
• जॉब लोकेशन
स्टेप 4: इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें
अगर आप इसमें जॉब के लिए लायक हो तो Apply Now या Apply Online बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब ऑनलाइन फॉर्म को भरे।
अब ऑनलाइन के आवेदन फॉर्म खुलेगा इसमें सारी सही-सही डिटेल्स को भरे।
• पूरा नाम
• मोबाइल नंबर
• पता
• उम्र
• शिक्षा योग्यता
• ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (ड्राइवर के लिए)
स्टेप 6: ये जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए।
ये सारे नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें
• आधार कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक पासबुक (कुछ मामलों में)
स्टेप 7: अब फॉर्म को सबमिट करें।
• सारी चीजों को चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
• सबमिट होते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मैसेज मिलेगा।
स्टेप 8: इसके बाद आपके पास कॉल या मैसेज आएगा।
आवेदन के बाद कंपनी या एजेंसी की तरफ से आपके पास फोन कॉल या SMS या फिर WhatsApp मैसेज आएगा।
स्टेप 9: इसके बाद आपका इंटरव्यू या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
कुछ जॉब्स में छोटा इंटरव्यू होता है और कुछ जॉब्स में सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी जॉइनिंग मिल जाती है।
इसमें कुछ जरूरी सावधानियां है जिन्हें आपको सही से देखना है।
• किसी भी जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फीस न दें।
• केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आवेदन करें।
• फर्जी कॉल या मैसेज से बचकर रहे।
Comments
Post a Comment