आज के समय में हर युवा एक ऐसी नौकरी की तलाश में रहता है, जिसमें एक ही जगह रहना, अच्छी खासी सेलरी और फ्यूचर तक कंपनी रहे। इसी लिए भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर उत्पादक कंपनी स्वराज Swaraj Tractors युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर लेकर आए है।
जिसमें स्वराज कंपनी समय-समय पर कई सारे पदों के लिए भर्ती निकालती रहती है जिसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवार वाले छात्र-छात्रा फॉर्म भर सकते हैं।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको स्वराज कंपनी भर्ती में पदों के बारे में और योग्यता, सैलरी, सेलिकेशन कैसे होगा और फॉर्म को कैसे भरे इन सब के बारे में पूरी जानकारी में बताया गया है तो आप पोस्ट को पूरा नीचे तक पढ़े।
स्वराज कंपनी के बारे में इनफॉर्मेशन?
स्वराज कंपनी की शुरूआत 1974 में हुई थी और यह आज महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है। यह कंपनी एक रूप से ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है। स्वराज ट्रैक्टर किसानों के लिए एक भरोसेमंद ट्रैक्टर होने के साथ साथ भोरोसेमंद कम्पनी भी बन चुकी है।
इस कंपनी के प्लांट पंजाब (मोहाली) और अन्य औद्योगिक शहरो में हैं जहां मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, क्वालिटी कंट्रोल और टेक्निकल वर्क के लिए बहुत सारे कर्मचारियों की जरुरत होती है।
स्वराज कंपनी में अभी के लिए निकाले गए पद?
स्वराज कंपनी में समय-समय पर अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकलती रहती है और आज इस जॉब में नीचे दिए गए पद किए आप अप्लाई कर सकते हो।
• हेल्पर
• मशीन ऑपरेटर
• फिटर
• वेल्डर
• इलेक्ट्रिशियन
• सीएनसी ऑपरेटर
• क्वालिटी इंस्पेक्टर
• प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
• सुपरवाइजर
• डिप्लोमा ट्रेनी
• ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET)
पदों के नंबर और नाम भर्ती के हिसाब से बदल सकते हैं।
पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग हो सकती है:
| पद |
योग्यता |
| हेल्पर / वर्कर |
8वीं या 10वीं पास |
| आईटीआई |
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट |
| डिप्लोमा ट्रेनी |
मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल डिप्लोमा |
| ग्रेजुएट इंजीनियर |
BE / B.Tech (Mechanical, Electrical, Production आदि) |
दोस्तों सबसे अच्छी बात इस में आप फ्रेशर या फिर आपको को भी स्किल आती है तो दोनों लोग इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हो।
इस नौकरी करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
इसमें कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष तक होनी चाहिए और आरछन वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियम के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
स्वराज कंपनी कर्मचारी को अच्छी सैलरी के अलावा अच्छी सुविधाएं भी देता है?
| पद |
सैलरी |
| हेल्पर / वर्कर |
₹12,000 – ₹15,000 प्रति माह |
| आईटीआई / टेक्निकल स्टाफ |
₹15,000 – ₹22,000 प्रति माह |
| डिप्लोमा / इंजीनियर |
₹25,000 – ₹40,000 प्रति माह |
इसके अलावा अच्छी दी जानी वाली सुविधाएं
• PF और ESI सुविधा
• ओवरटाइम सैलरी ( अगर ओवर टाइम करोगे )
• कैंटीन सुविधा
• मेडिकल सुविधा
• प्रमोशन और समय समय पर सैलरी बढ़ेगी
• एक ही जगह पर नौकरी करना
इसमें सेलिकेशन कैसे किए जाएंगे?
स्वराज कंपनी भर्ती में कई प्रकार से सेलिकेशन किए जाएंगे जिसमें कुछ तरीके नीचे बताए गए है। जिसे आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करके भी कर सकते हो।
• लिखित परीक्षा या आईटीआई ट्रेड का टेस्ट भी देना पड़ेगा
• इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• मेडिकल टेस्ट
और कुछ पदों पर डायरेक्ट इंटरव्यू लेकर भी भर्ती की जाएगी।
स्वराज कंपनी में जॉब के लिए फार्म कैसे भरे?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
• सबसे पहले स्वराज या महिंद्रा ग्रुप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
• फिर “Careers” या “Job Opportunities” सेक्शन पर क्लिक करें
• अपनी योग्यता के हिसाब से जॉब को सिलेक्ट करो
• ऑनलाइन फॉर्म भरो और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करो
• फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखो
ऑफलाइन आवेदन:
कुछ भर्तियां कंपनी गेट इंटरव्यू, कैंपस लगाकर या फिर अपने ऑफिस बुलाकर आपके पढ़ाई के अनुसार ही फॉर्म को भर कर आपको नौकरी देते है और इसमें ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज।
• आधार कार्ड
• 10वी और 12वी मार्कशीट
• ITI / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बायोडाटा (Resume)
• बैंक पासबुक (सेलिकेशन होने के बाद)
स्वराज कंपनी में नौकरी क्यों करें?
भारत की सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनी
परमानेंट और सुरक्षित नौकरी
समय पर सैलरी दे देते है
करियर ग्रोथ के हिसाब से जल्दी प्रमोशन
ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट
अच्छी वर्किंग कंडीशन
निष्कर्ष
यदि आप प्राइवेट कंपनी में एक अच्छी और भरोसेमंद नौकरी को ढूंढ रहे हो तो स्वराज कंपनी भर्ती आपके लिए एक शानदार भर्ती है चाहे आप फ्रेशर हों या आपके पास एक्सपीरियंस है स्वराज कंपनी दोनो लोगो को आगे बढ़ने का मौका दे रही है और दोनो लोग कर सकते हो।
जरूरी इन्फोर्मेशन: किसी भी भर्ती के लिए फॉर्म भरते समय फर्जी वेबसाइट या एजेंट से बच कर रहे और केवल ऑफिशियल जानकारी पर ही भरोसा करें।
• आवेदन पूरी तरह फ्री होता है।
• किसी भी एजेंट को एक भी रुपए न दें।
• केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही अप्लाई करें।
• गलत जानकारी भरने से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
स्वराज कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई करें?
अगर आप स्वराज कंपनी में नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हो तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से देख कर भरे।
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाए?
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में Mahindra & Mahindra Group या Swaraj Tractors Careers की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप 2: Career सेक्शन पर क्लिक करें?
वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर दिए गए “Careers” या “Job Opportunities” आप्शन पर ही क्लिक करें।
स्टेप 3: अब जॉब सर्च करें?
• अब आपको अलग-अलग लोकेशन और पोस्ट के अनुसार जॉब लिस्ट दिखाई देगी।
• अपनी योग्यता के हिसाब से पोस्ट को चुनें
• लोकेशन (Plant/Factory) सिलेक्ट करें
स्टेप 4: इसके बाद जॉब डिटेल पढ़ें?
जिस जॉब के लिए अप्लाई करना है, उस पर क्लिक करके:
योग्यता
एक्सपीरियंस
सैलरी
कंपनी में जो भी काम करने वाले हो उसे सिलेक्ट करो
स्टेप 5: Register / Apply Now पर क्लिक करें?
अब “Apply Now” या “Register” बटन पर क्लिक करें अगर आप नए उम्मीद वार हैं तो नीचे बताए गए चीजों को भरे।
• नाम
• मोबाइल नंबर
• ईमेल ID
इन सभी को भर कर रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।
स्टेप 6: अब ऑनलाइन फॉर्म भरें?
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें सही-सही डिटेल्स को भरें
• व्यक्ति की सारी जानकारी
• 10वी और 12वी योग्यता
• एक्सपीरियंस (यदि हो)
• पसंदीदा जॉब लोकेशन
स्टेप 7: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें?
अब नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें
• Resume / बायोडाटा
• पासपोर्ट साइज फोटो
• 10वी और 12वी मार्कशीट
• ITI / डिप्लोमा सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
स्टेप 8: अब फॉर्म सबमिट करें?
सारी जानकारी चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। ओर फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर Application Number / Confirmation Message दिखाई देगा।
स्टेप 9: फिर ईमेल और मोबाइल चेक करते रहें?
क्योकि कंपनी द्वारा कॉल, SMS, ईमेल के जरिए इंटरव्यू या टेस्ट की डेट दी जा सकती है जिससे आपको उसी डेट पर जाना होगा।
Comments
Post a Comment