आयशर ट्रैक्टर कंपनी में बंपर भर्ती | 10वीं–ITI पास को सीधी नौकरी Eicher Tractor Letest Jobs Vacancy

भारत में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी के क्षेत्र में आयशर ट्रैक्टर (Eicher Tractors) का नाम बहुत ही भरोसे लायक है। आयशर कंपनी, जो वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VECV) का एक भाग है जो समय-समय पर देशभर के युवाओं के लिए बहुत सारे पदों पर जॉब भर्ती निकालता रहता है। 

यदि आप भी एक प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बेहतर और सुरक्षित नौकरी को ढूंढ रहे हो तो आयशर ट्रैक्टर कंपनी आपके लिए एक बेहतरीन मौका ले के आई है। 

तो दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में आयशर ट्रैक्टर कंपनी की लेटेस्ट जॉब भर्ती की पूरी जानकारी में बताएंगे जैसे कि कितने पद और योग्यता, कितनी उम्र सीमा, सैलरी, सिलेक्शन प्रक्रिया और सबसे जरूरी बात इसमें फॉर्म ऑनलाइन ओर ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें इसके बारे में भी पूरी स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है। 

आयशर ट्रैक्टर कंपनी के बारे में इन्फोर्मेशन? 

आयशर ट्रैक्टर भारत की जानी-मानी ट्रैक्टर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक कंपनी है। यह कंपनी किसानों और कृषि क्षेत्र की जरूरतों के लिए काफी जाना जाता है इसके अलावा मॉडर्न और मजबूत ट्रैक्टर बनाती है। आयशर ट्रैक्टर की नेटवर्किंग भारत के लगभग सभी राज्यों में फैला हुआ है। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अच्छा खासा सैलरी और सुरक्षित काम और करियर ग्रोथ के भरपूर मौके मिलते हैं।

आयशर ट्रैक्टर कंपनी में कितने पद के लिए जॉब निकली है? 

दोस्तों लेटेस्ट भर्ती के हिसाब आयशर ट्रैक्टर कंपनी में कुछ इन पदों पर जॉब्स निकाल सकता है तो पद आपको नीचे जानने को मिल जाएंगे। 

• फिटर

• मशीन ऑपरेटर 

• हेल्पर / ट्रेनी

• आईटीआई अप्रेंटिस

• क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर

• प्रोडक्शन सुपरवाइजर

• मेंटेनेंस टेक्नीशियन

• स्टोर कीपर

• डिप्लोमा / ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी

• ऑफिस स्टाफ (क्लर्क, अकाउंट्स)

जरूरी बात का ध्यान दे: पदों की संख्या और नाम भर्ती के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। 

जरूरी योग्यता 

दोस्तों आयशर ट्रैक्टर कंपनी युवाओं को नौकरी देने के लिए हर काम के हिसाब योग्यता मांगता है तो नीचे कुछ बताई गई इन योग्यता में से आपके पास कोई एक योग्यता होनी ही चाहिए। 

• 10वीं / 12वीं पास 

• आईटीआई (फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक)

• डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल)

• बी.टेक / बी.ई (इंजीनियरिंग)

• फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों युवा फॉर्म आवेदन कर सकते है। 

दोस्तों इसमें आपकी उम्र सीमा कम से कम उम्र 18 साल ओर ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल होनी चाहिए ओर आरक्षण वर्ग (SC/ST/OBC) के युवाओं को सरकारी नियम के हिसाब से ही उम्र में छूट दी जाएगी। 

इसमें कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलेगी? 

आयशर ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी करने वाले को अच्छी खासी सैलरी और कई सारी अलग अलग सुविधाएं भी दी जाती है जैसे की नीचे बताया गया है। 

• इसमें शुरुआती सैलरी: ₹12,000 से ₹25,000 प्रति महीने दी जाती है (पद के अनुसार अलग अलग)

• इसमें ओवरटाइम भी करके ओर भी ज्यादा रुपए कमा सकते हो। 

• PF और ESI की सुविधा 

• कैंटीन सुविधा

• मेडिकल और इंश्योरेंस सुविधा 

• प्रमोशन और इन्क्रीमेंट का मौका

सिलेक्शन प्रक्रिया

इसके अलावा आयशर ट्रैक्टर कंपनी में जॉब के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया नीचे बताए गए तरीकों से होती है जिन्हें आप नीचे देख सकते हो। 

• आवेदन पत्र की चेकिंग 

• लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट

• इंटरव्यू

• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

• मेडिकल टेस्ट

आयशर ट्रैक्टर कंपनी में फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अगर आप आयशर ट्रैक्टर कंपनी में जॉब के लिए फॉर्म भरना चाहते हो तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से देख कर वैसे ही फॉर्म को भर सकते हो। 

स्टेप 1: सबसे पहले आयशर ट्रैक्टर या VECV की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “Careers” या “Job Opportunities” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर यहां आपको लेटेस्ट जॉब ओपनिंग्स की लिस्ट दिखाई देगी। अपने योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब पद को सिलेक्ट करे। 

स्टेप 4: फिर सिलेक्ट किए गए पद पर क्लिक करने के बाद जॉब की पूरी जानकारी ध्यान से देखे। 

स्टेप 5: अब “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अगर आप नए उम्मीद वार हो तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करें।

स्टेप 7: आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरें।

स्टेप 8: फिर जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे रिज्यूमे, 10वीं ओर 12वीं मार्कशीट, फोटो आदि को अपलोड करें।

स्टेप 9: अब फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को सही से चेक कर लें।

स्टेप 10: लास्ट में “Submit” बटन पर क्लिक करें और आवेदन की एक कॉपी फोन या लैपटॉप में सेव कर लें।

अब ऑफलाइन फॉर्म आवेदन कैसे करे? 

कुछ भर्तियों में आयशर ट्रैक्टर कंपनी द्वारा ऑफलाइन आवेदन या कैंपस इंटरव्यू की जरिए से भी की जाती है। इसके लिए युवाओं को अपने नजदीकी आयशर डीलरशिप, फैक्ट्री प्लांट या अप्रेंटिसशिप नोटिफिकेशन पर नजर रखनी होंगी। फिर वहां जाकर नीचे बताए गए सारे डॉक्यूमेंट को ले जाकर फॉर्म को भर सकते हो। 

• 10वीं / 12वीं की मार्कशीट

• आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री सर्टिफिकेट

• आधार कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटो

• रिज्यूमे / बायोडाटा

• एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)

आयशर ट्रैक्टर कंपनी में जॉब क्यो करना चाहिए? 

• भारत की प्रसिद्ध ट्रैक्टर कंपनी

• सुरक्षित और बेहतरीन नौकरी

• करियर ग्रोथ के मौके 

• समय पर सैलरी और सुविधाएं

• मॉडर्न मशीनों पर काम करने का एक्सपीरियंस 

निष्कर्ष ( Conclusion ) 

अगर आप ऑटोमोबाइल या ट्रैक्टर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आयशर ट्रैक्टर कंपनी में जॉब भर्ती आपके लिए एक सुनहरा मौका है। 

ओर सही योग्यता और मेहनत के साथ आप इस कंपनी में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखे और समय पर अप्लाई कर दे।  

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs