सोनालिका ट्रैक्टर में बंपर भर्ती | 10वीं, 12वीं, ITI वालों के लिए बेहतरीन मौका | Sonalika Tractor Letest Jobs Vacancy

सोनालिका ट्रैक्टर भारत की जानी-मानी और भरोसेमंद ट्रैक्टर कंस्ट्रक्शन कंपनि में से एक कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत साल 1995 में की हुई थी और आज यह भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी अपने ट्रैक्टर और कृषि डिवाइसों के लिए मशहूर है। 

सोनालिका ट्रैक्टर किसानों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने के लिए भी जानी जाती है। हर साल कंपनी ढेर सारे पदों पर हजारों भर्तियाँ निकालता है।

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में एक अच्छी खासी सुरक्षित और ग्रोथ वाली नौकरी की तलाश कर रहे हो तो सोनालिका ट्रैक्टर जॉब्स भर्ती आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन मौका ले कर आई हैं। 

सोनालिका ट्रैक्टर में लेटेस्ट जॉब्स भर्ती कौन सी है? 

सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने अपने अलग-अलग प्लांट्स, डीलरशिप और ऑफिस डिपार्टमेंट्स के लिए नई भर्तियाँ निकाली हैं। इन भर्तियों में फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों युवा फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें भर्ती के लिए अवेलेबल पद? 

दोस्तों इसमें किन पदों पर पर भर्ती की जाएगी और आपके पास कौन सा क्वालिफिकेशन होना चाहिए इसके बारे में नीचे बताए गए पद है जिन्हें आप देख सकते है। 

• फिटर

• मशीन ऑपरेटर

• ITI ट्रेनी

• प्रोडक्शन सुपरवाइजर

• मेंटेनेंस इंजीनियर

• कंप्यूटर ऑपरेटर

• स्टोर कीपर

• डिलीवरी / लॉजिस्टिक स्टाफ

• अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव

• HR / ऑफिस स्टाफ

• क्वालिटी कंट्रोल (QC)

इंपॉर्टेंट बात: पद प्लांट और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग दिए जा सकते है। 

योग्यता

सोनालिका ट्रैक्टर भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होनी चाहिए जो कि नीचे बताया गया है। 

• 10वीं पास

• 12वीं पास

• ITI (Fitter, Electrician, Welder, Diesel Mechanic)

• डिप्लोमा (Mechanical / Electrical)

• B.Tech / B.E

• B.Com / M.Com (अकाउंट्स पदों के लिए)

इसके अलावा किसी भी पद के लिए अच्छा एक्सपीरियंस भी हो इससे आपको नौकरी मिलने में ओर ज्यादा चांस हो जाएगा। 

उम्र 

इसमें आपकी 18 साल उम्र होनी ही चाहिए ओर 35 से 40 साल से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए इसके अलावा आपकी उम्र पद के हिसाब से अलग भी हो सकती है। ओर SC / ST / OBC युवाओं को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाती है। 

इसमें कितनी सैलरी मिलेगी और क्या सुविधा मिलेगी? 

सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी अपने वर्कर्स को एक सही सलामत और गवर्मेंट की तरह ही सैलरी देता है। 

 पद   सैलरी 
 फ्रेशर   ₹12,000 – ₹18,000 महीना 
 ITI / डिप्लोमा   ₹15,000 – ₹25,000 महीना 
 इंजीनियर / ऑफिस स्टाफ   ₹25,000 – ₹45,000 महीना

दोस्तों इस कंपनी में काम करने का एक ओर अच्छा बेनिफिट ये भी है कि इसमें आपके पास जितना ज्यादा एक्सपीरियंस होगा तो सैलरी उतना ज्यादा होगी। 

इसमें मिलने वाली सुविधाएँ

दोस्तों इसमें आप को PF, ESI, बोनस, ओवरटाइम, कैंटीन और अन्य सुविधाएँ भी दी जाती है जिससे आपको सैलरी को लेकर बिल्कुल भी सोचना नहीं पड़ेगा। 

इसमें सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है? 

सोनालिका ट्रैक्टर भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होता है जिसके बारे में नीचे पूरी डिटेल्स में बताया गया है। 

• शॉर्टलिस्टिंग
• लिखित परीक्षा (कुछ पदों के लिए)
• टेक्निकल इंटरव्यू
• HR इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• जॉइनिंग लेटर

सोनालिका ट्रैक्टर में ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें?

इस में ऑनलाइन फॉर्म करने का तरीका बहुत ही आसान स्टेप्स है तो आपको इन नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को देख कर वैसे ही फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करना है। 

स्टेप 1: सबसे पहले सोनालिका ट्रैक्टर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 

स्टेप 2: होमपेज पर जाकर Careers / Jobs सेक्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 3: अब आपके सामने लेटेस्ट जॉब्स की लिस्ट आ जाएगी।

स्टेप 4: फिर अपनी योग्यता और पसंद के हिसाब से पद को सिलेक्ट करना है। 

स्टेप 5: इसके बाद “Apply Online” या “Apply Now” बटन पर क्लिक करे। 

स्टेप 6: अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल ID, योग्यता और एक्सपीरियंस की डिटेल्स को भरे। 

स्टेप 7: फिर अपना Resume / CV अपलोड करें।

स्टेप 8: इसके बाद सारी डिटेल्स को चेक करके Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब अप्लाई करने के बाद आपको कॉल या ई-मेल के जरिए से संपर्क किया जाएगा। 

ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे? 

आप अपने नजदीकी सोनालिका ट्रैक्टर डीलरशिप पर जाकर भी जॉब के बारे में डिटेल्स ले सकते हैं। क्योंकि कई बार कंपनी प्लांट में डायरेक्ट इंटरव्यू / कैंपस के जरिए भी भर्ती निकालता रहता है। जो इस में ले जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में नीचे बताया गया है। 

• रिज्यूमे
• आधार कार्ड
• 10वीं ओर 12वीं मार्कशीट
• एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट जैसे कि ITI सर्टिफिकेट (यदि हो)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

सोनालिका ट्रैक्टर में नौकरी करने के क्या फायदे है? 

• बेहतरीन नौकरी का मौका
• समय पर सैलरी मिलना
• प्रमोशन और ग्रोथ
• सुरक्षित और प्रोफेशनल वर्क एनवायरमेंट
• भारत की टॉप ट्रैक्टर कंपनी में काम करने का मौका

निष्कर्ष ( Conclusion ) 

अगर आप 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएट हैं और एक अच्छी प्राइवेट नौकरी को ढूंढ रहे हो तो सोनालिका ट्रैक्टर लेटेस्ट जॉब्स भर्ती आपके लिए एक अच्छा मौका है। ओर समय रहते इस में अप्लाई कर दो और अपने करियर की एक नई शुरुआत करो 

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs