इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में जॉब्स भर्ती | 10वीं 12वीं ITI वालों के लिए सीधा मौका | Indo Farm Tractor Letest Jobs Vacancy

दोस्तों कई सारी ट्रैक्टर कंपनी भारत में अलग नामों ओर पहचानो से जानी जाती है ऐसे ही इंडो फॉर्म भारत में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है तो अब इसी एरिया की एक जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी है इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड 

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में परमानेंट और अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी को ढूंढ रहे हो तो इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में निकलने वाली लेटेस्ट जॉब्स भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन चांस हो सकता है।

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी समय-समय पर फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस वाले उम्मीद वारो के लिए अलग-अलग पद पर भरती निकालता है। 

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी से रिलेटेड जॉब्स, पदों के बारे में, योग्यता, सैलरी, सिलेक्शन प्रक्रिया और ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कैसे करे तो इन सबके बारे में नीचे पूरी डिटेल्स में बताएंगे। 

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी इन्फोर्मेशन? 

Indo Farm इक्यूपमेंट लिमिटेड भारत की एक प्रमुख ट्रैक्टर और क्रेन मैन्युफैक्चरर्स कंपनी है। इसकी शुरुआत सन 1994 साल में हुई थी 

ओर कंपनी का मेन प्लांट हिमाचल प्रदेश के बद्दी (Baddi) में लोकेटेड है। इंडो फार्म न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपने ट्रैक्टर्स और कृषि डिवाइसों को एक्सपोर्ट करता है। 

इंडो फॉर्म कंपनी नीचे बताए गए सारे प्रोडक्टों के लिए जाना जाता है जैसे कि 

• ट्रैक्टर (20 HP से 110 HP तक)

• कृषि प्रोडक्ट्स 

• पिक एंड कैरी क्रेन

• इंजन और मशीनरी पार्ट्स

कंपनी का गोल किसानों को सस्ती, मजबूत और टिकाऊ चीजों को देना होता है तो इसी कारण से इंडो फार्म तेजी से ग्रो कर रहा है और नई भर्तियां निकालता रहता है।

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में निकलने वाली जॉब्स कौन सी है? 

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्तियां निकाली जाती हैं और इसके अलावा इन पदों के लिए आपके पास कौन सी योग्यता या फिर डिप्लोमा होना चाहिए तो नीचे बताए गए पदों की लिस्ट है जिन्हें आप देख सकते हो। 

1. मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट जॉब्स

• फिटर

• वेल्डर

• मशीन ऑपरेटर

• CNC ऑपरेटर

• हेल्पर

• सुपरवाइजर

2. इंजीनियरिंग जॉब्स

• मैकेनिकल इंजीनियर

• ऑटोमोबाइल इंजीनियर

• प्रोडक्शन इंजीनियर

• क्वालिटी इंजीनियर

• मेंटेनेंस इंजीनियर

3. ऑफिस और एडमिन जॉब्स

• अकाउंटेंट

• HR एग्जीक्यूटिव

• कंप्यूटर ऑपरेटर

• डाटा एंट्री ऑपरेटर

• ऑफिस असिस्टेंट

4. सेल्स और मार्केटिंग जॉब्स

• सेल्स एग्जीक्यूटिव

• एरिया सेल्स मैनेजर

• डीलर डेवलपमेंट ऑफिसर

• मार्केटिंग ऑफिसर

5. IT और टेक्निकल सपोर्ट

• IT एग्जीक्यूटिव

• सॉफ्टवेयर सपोर्ट

• नेटवर्क टेक्नीशियन

इसमें जॉब करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए? 

दोस्तों इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग योग्यता होती है और उसी से आपको जॉब दिया जाता है।  

 योग्यता   पद 
 10वीं / 12वीं पास   हेल्पर, ऑपरेटर, फील्ड जॉब्स 
 ITI पास   फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर 
 डिप्लोमा   मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल 
 ग्रेजुएशन   B.A, B.Com, B.Sc works 
 B.Tech / BE  मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन
 MBA  सेल्स, मार्केटिंग, HR 

इसके साथ इसमें फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस वाले युवा भी फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।

इसमें उम्र लिमिट क्या होनी चाहिए? 

दोस्तों इंडो फॉर्म ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए ओर ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए इसके ऊपर उम्र नहीं होनी चाहिए ओर कुछ पदों पर एक्सपीरियंस के जरिए उम्र में छूट दी जा सकती हैं। 

कंपनी में कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती है? 

दोस्तों इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी अपने जॉब करने वाले वर्कर्स को एक अच्छी खासी सैलरी देता है जिस से उसकी लाइफ आराम से गुजरी जा सकती है। तो इसमें आपको आपके पद के हिसाब से सैलरी दी जाएगी और वैसे ही सुविधाएं भी दी जाएंगी। 

 पद   सैलरी 
 हेल्पर / ऑपरेटर   ₹10,000 – ₹15,000 महीना 
 ITI / डिप्लोमा   ₹15,000 – ₹22,000 महीना
 इंजीनियर   ₹25,000 – ₹45,000 महीना
 सेल्स / मैनेजर  ₹30,000 – ₹60,000 महीना

इसमें दी जाने वाली सुविधाएं

• PF और ESI
• ओवरटाइम भुगतान
• बोनस और इंसेंटिव
• कैंटीन सुविधा
• प्रमोशन और ग्रोथ का मौका 
• जॉब ट्रेनिंग

इसमें सिलेक्शन प्रोसेस कैसे किया जाता हैं? 

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में सिलेक्शन प्रोसेस पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है लेकिन कुछ पदों पर अलग तरीके से सिलेक्शन प्रोसेस किया जाता है जो कि नीचे बताया गया है। 

• आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग
• लिखित परीक्षा (कुछ पदों पर)
• टेक्निकल इंटरव्यू
• HR इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में अप्लाई कैसे करें?

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी के लिए फॉर्म आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों को देख कर वैसे ही करना होगा 

1. ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

• फिर “Career” या “Job Opportunity” सेक्शन को खोलें 
• इसके बाद अपनी योग्यता के हिसाब से जॉब को सिलेक्ट करे
• अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें
• फिर रिज्यूमे अपलोड करें

2. ई-मेल के जरिए भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हो। 

• अपना अपडेटेड रिज्यूमे बनाओ 
• फिर ई-मेल में पोस्ट का नाम को लिखें
• इसके बाद कंपनी के HR ई-मेल आईडी पर सेंड करो

3. डायरेक्ट इंटरव्यू / रेफरेंस

• कभी-कभी कंपनी डायरेक्ट इंटरव्यू का भी करती है
• कंपनी के प्लांट या HR ऑफिस में संपर्क करके भी किया जा सकता है 
• किसी जान पहचान के वर्कर्स के रेफरेंस से भी आवेदन कर सकते हो

इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी क्यों करनी चाहिए? 

• भारत की सबसे तेजी से ग्रोथ ट्रैक्टर कंपनी
• परमानेंट और सिक्योर नौकरी
• समय पर सैलरी मिलना 
• करियर ग्रोथ का चांस 
• फ्रेशर्स के लिए सीखने का एक अच्छा मौका
• मॉडर्न मशीनरी और टेक्नोलॉजी

इसमें मांगे जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट क्या क्या होने चाहिए? 

• रिज्यूमे / बायोडाटा
• 10वीं और 12वीं मार्कशीट 
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी की अच्छी खासी जॉब को ढूंढ रहे हो तो इंडो फार्म ट्रैक्टर कंपनी में जॉब्स भर्ती आपके लिए एक शानदार ऑपर्च्युनिटी है।

और चाहे आप फ्रेशर हों या एक्सपीरियंस युवा इंडो फार्म में आपके लिए कई पद अवेलबल हैं। तो दोस्तों सही समय पर फॉर्म आवेदन करके आप एक अच्छी सैलरी और सिक्योर फ्यूचर बना सकते हो। 

इंपॉर्टेंट एडवाइस: किसी भी फर्जी कॉल या रुपए मांगने वालों से सावधान रहें। इंडो फार्म कंपनी भर्ती के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेता है।

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs