बड़ी खबर | पिक-अप गाड़ी कंपनी में नई भर्तियां शुरू | 500+ पदों पर भर्ती शुरू Pick up Vehicle New Jobs Vacancy

आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते इंडस्ट्रीज में से एक है स्पेशली पिक-अप गाड़ी बनाने वाली कंपनियों में लगातार नई भर्तियां निकल रही है।

और खेती, व्यापार, लॉजिस्टिक्स और छोटे इंडस्ट्रीज में पिक-अप गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण इन कंपनियों को बड़े नंबर्स पर पदों की जरूर रहती है।

अगर आप भी प्राइवेट जॉब को ढूंढ रहे हो और किसी परमानेंट व अच्छे सैलरी वाली नौकरी की चाह रख हो तो पिक-अप गाड़ी बनाने वाली कंपनी में निकली यह भर्ती आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि–

• इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स।

• सैलरी कितनी मिलेगी। 

• इसमें फॉर्म आवेदन कैसे भरे।

• फ्रेशर्स के लिए बेहतरीन चांस।

• सिलेक्शन कैसे किया जाएगा।

• योग्यता और उम्र लिमिट क्या होगी।

• कौन-कौन से पदों पर भर्ती होती है। 

पिक-अप गाड़ी बनाने वाली प्रमुख कंपनियां है? 

भारत में कई बड़ी और भरोसेमंद कंपनियां पिक-अप गाड़ी को मैन्युफैक्चरिंग करती हैं जैसे कि: 

• टाटा मोटर्स ( टाटा इंट्रा, एसीई पिक अप )

• महिंद्रा एंड महिंद्रा ( बोलेरो पिक अप, सुप्रो )

• इसुज़ु ( इसुजु पिक अप )

• अशोक लेलैंड

इसके अलावा और भी कई सारी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज है और इन सभी कंपनियों में समय-समय पर फैक्ट्री, प्लांट और ऑफिस लेवल पर भर्तियां निकलती रहती हैं।

पिक-अप गाड़ी कंपनी में अवेलबल पद? 

पिक-अप गाड़ी बनाने वाली कंपनियों में अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए भर्ती की जाती है। जो कि आपको नीचे दिए गए पदों के बारे में बताया गया है।

1. हेल्पर / ट्रेनी

• मशीन ऑपरेटर की सहायता

• फैक्ट्री लाइन पर काम

• फ्रेशर्स के लिए बेस्ट

2. मशीन ऑपरेटर

• ऑटो मशीन चलाना

• प्रोडक्शन लाइन संभालना

3. फिटर / वेल्डर

• गाड़ी के पार्ट्स फिट करना

• वेल्डिंग कार्य

4. टेक्नीशियन / ITI स्टाफ

• मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल काम

• मेंटेनेंस और रिपेयर

5. सुपरवाइज़र

• टीम को मैनेज करना

• प्रोडक्शन क्वालिटी देखना

6. क्वालिटी कंट्रोल (QC)

• गाड़ी की जांच

• स्टैंडर्ड बनाए रखना

7. ऑफिस स्टाफ

• डाटा एंट्री

• अकाउंट्स

• HR और एडमिन

अकादमिक योग्यता (क्वालिफिकेशन)

दोस्तों इसमें आपको आपके पद के हिसाब से योग्यता अलग-अलग हो सकती है जो कि आपको नीचे टेबल में समझाया गया है।  

 पद  योग्यता
 हेल्पर    8वीं / 10वीं पास 
 मशीन ऑपरेटर   10वीं / 12वीं
 ITI पद  ITI पास (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन आदि) 
 मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल   डिप्लोमा
 ऑफिस और सुपरवाइज़र पद   ग्रेजुएट

इसके इसमें फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस दोनों उम्मीदवार फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।

उम्र लिमिट कितनी होनी चाहिए? 

• कम से कम 18 साल 
• ओर ज्यादा से ज्यादा 35–40 साल (कंपनी के हिसाब से)
• एस सी/एस टी/ओ बी सी को नियम के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी। 

इसमें महीने में कितनी सैलरी मिलेगी? 

पिक-अप गाड़ी कंपनी में सैलरी पद और एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर करता है जो कि नीचे टेबल में बताया गया है कि कौन से पद पर कितनी सैलरी मिलेगी।

 पद  सैलरी 
 हेल्पर   ₹12,000 – ₹15,000 
 मशीन ऑपरेटर   ₹15,000 – ₹20,000
 ITI टेक्नीशियन   ₹18,000 – ₹25,000
 सुपरवाइज़र  ₹25,000 – ₹35,000
 ऑफिस स्टाफ  ₹18,000 – ₹30,000

एक्स्ट्रा सुविधाएं क्या मिलेगी

• पी एफ + ई एस आई 
• ओवरटाइम
• कैंटीन सुविधा
• रहने की सुविधा (कुछ प्लांट्स में)
• सालाना बोनस

सिलेक्शन प्रोसेस कैसे किया जाएगा? 

पिक-अप गाड़ी बनाने वाली कंपनियों में सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही आसानी से होते है। 

• इंटरव्यू
• मेडिकल टेस्ट
• जॉइनिंग लेटर
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• स्किल टेस्ट (कुछ पदों पर) 
• आवेदन (ऑनलाइन / ऑफलाइन) 
• कई बार सीधी भर्ती भी होती है।

इसमें ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें?

दोस्तों इसमें ऑनलाइन ऑनलाइन फॉर्म आवेदन प्रोसेस के बारे मे स्टेप बाय स्टेप में बताया है। 

• सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
• इसके बाद “करियर” या “जॉब्स” सेक्शन खोलें। 
• अपने योग्यता के हिसाब से पद सिलेक्ट करें। 
• फिर फॉर्म भरें। 
• जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
• अब सबमिट पर क्लिक करें

अब इसमें ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे भरे? 

• कंपनी के एच आर ऑफिस में जाकर। 
• जॉब कैंप / प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए से। 

इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• 10वीं / 12वीं मार्कशीट
• ITI / डिप्लोमा सर्टिफिकेट 
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक पासबुक
• बायोडाटा (रिज्यूमे)

इसमें फ्रेशर्स के लिए गोल्डन मौका है? 

अगर आपने अभी स्टडी पूरी कर ली है और पहली नौकरी ढूंढ रहे हो तो यह भर्ती आपके लिए बेहद फायदेमंद है और कंपनियां नए वर्कर्स को ट्रेनिंग देकर काम सिखाती हैं जिससे फ्यूचर में बड़े पद पर जाने का चांस और सैलरी बढ़ने के अच्छे मौके मिलते हैं।

जरूरी बात

• किसी भी भर्ती के लिए एक भी रूपये न दें। 
• केवल ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद पोर्टल से आवेदन करें
• फर्जी कॉल और एजेंट से बचें। 

(Conclusion) निष्कर्ष 

पिक-अप गाड़ी बनाने वाली कंपनी में जॉब भर्ती उन सभी युवाओं के लिए बेहतरीन चांस है जो प्राइवेट सेक्टर में परमानेंट नौकरी चाहते हो और इसमें कम योग्यता वाले उम्मीदवारों से लेकर ITI डिप्लोमा और ग्रेजुएट तक सभी के लिए यहां रोजगार के मौके अवेलबल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs