महिंद्रा कंपनी में हेल्पर की बंपर भर्ती | फ्रेशर वालो की बल्ले बल्ले | Mahindra Company New Helper Vacancy
दोस्तों महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड भारत की एक जानी मानी प्रसिद्ध और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल और मशीनरी कंपनी है और यह कंपनी ट्रैक्टर, एस यूवी, कृषि के प्रोडक्ट्स इक्यूपमेंट।
मशीनिंग यूनिट, मैन्युफैक्चरिंग कारखाने और बहुत से उद्योग एरियाज में काम कर रहे है ओर देश भर में लाखों लोग इस में काम करके अपना करियर बना रहे हैं।
दोस्तों इस साल महिंद्रा कंपनी ने ढेर सारे अलग पदों पर भर्ती निकाली है जिनमें हेल्पर या लेबर/मजदूर जैसे जॉब्स पद भी शामिल हैं। हेल्पर वो पद होता है।
जहाँ आपको प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, फैक्ट्री लाइन, इक्विमनेट चलाने, रिलीफ वर्क, सामान उठाने जैसी जॉब जिम्मेदारियों में काम करना होता है।
इसमें कुल भर्ती नंबर्स अपडेट?
दोस्तों कई सारी न्यूज़ो और वेकेंसी अपडेट के जरिए पता चला है कि महिंद्रा ग्रुप ने जनरल तरीके से अलग-अलग कैटिगरीज में बड़ी नंबर्स में भर्ती निकाली है जिसमें कई पदों की नंबर्स हजारों में है जैसे कि:
13560 पदों की भर्ती – महिंद्रा में कई सारे पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं।
11780 पदों की भर्ती – ओर नोटिफिकेशन के हिसाब से महिंद्रा ने 11780 वैकेंसी पदों पर ऑनलाइन आवेदन निकाले गए है।
लेकिन एक अलग से सिर्फ हेल्पर पदों की ऑफिशियल कुल नंबर्स अभी कंपनी की कैरियर वेबसाइट पर पब्लिकली नहीं दी गई है। यदि हेल्पर वैकेंसी अलग से लिंक पर जारी होंगी
तो आप Mahindra Careers वेबसाइट पर जाकर उनके “जॉब्ससर्च” सेक्शन में हेल्पर हेल्पर लेबर नाम से फिल्टर करके देख सकते हैं।
इसलिए कुल भर्ती देखना हो तो बड़ी भर्ती नंबर्स एक सिग्नल है कि हेल्पर समेत कई वैकेंसी में हज़ारों लोगों को अपॉइंटमेंट का मौका दिया जाएगा।
हेल्पर पद क्या होता है?
हेल्पर पद एक इनिशियल वैकेंसी का वर्कप्लेस पद है जिसमें एम्पलाई को प्रोडक्शन लाइन, कार फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट, रख-रखाव ओर हेल्पर कामों में किया जाता है हेल्पर को ज़्यादातर लोअर काम देना होता है जैसे कि:
• पार्ट्स को उठाने का काम।
• सामान उठाना और सही जगह जोड़ना।
• मशीनिंग / प्रोडक्शन काम में सहायता करना।
• फैक्ट्री के बेसलाइन काम में सहायता करना।
• वर्कप्लेस पर वर्कर्स के काम का साथ देना।
यह जनरली पर अपर शिक्षित या 10वीं/12वीं पास या उससे ऊपर अकादमिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए होता है।
इसमें क्या योग्यता होनी चाहिए?
महिंद्रा हेल्पर पदों के लिए कम से कम योग्यता इतनी होनी चाहिए जो कि आपको नीचे बताई गई है।
• कम से कम योग्यता – 8वीं / 10वीं / 12वीं पास ओर कहीं-कहीं ITI/Diploma वाले भी आवेदन कर सकते हैं
• उम्र लिमिट – इसमें उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35-40 साल होनी चाहिए ओर आरक्षण वाले युवाओं को सरकारी की तरह छूट मिलेगी
• एक्सपीरियंस – अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस हो या न हो तो फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं।
कुछ जगहों पर वैकेंसीज़ में योग्यता 10वीं से नीचे भी किए जाते है जैसा कि बीच-बीच में कई न्यूज या मेरी वेबसाइट के जरिए देखने को मिलता रहेगा।
इस में मंथली सैलरी कितना दिया जाता है?
हेल्पर पद में सैलरी ऑन एवरेज नीचे बताई गई है।
दोस्तों इसमें सैलरी ₹10,000 – ₹18,000 / महीना है स्टार्टिंग में सैलरी अच्छी मिलना ये आपके एक्सपीरियंस और योग्यता पर निर्भर करता है। ओर कुछ ऐसी वैकेंसीज़ में जैसे हेल्पर/लेबर के लिए ₹13,250 प्रति महीना तक का सैलरी पैकेज मिलता है।
अगर आप एवरेज सालाना सैलरी देखें तो हेल्पर के लिए ₹0.5 लाख पर ईयर से ₹2.0 लाख पर ईयर तक का पैकेज दिया जाता है।
इसमें इन लोकेशनों पर जॉब मिलेगी?
महिंद्रा कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और हेल्पर / लेबर वैकेंसी जैसी रोल जनरली जगहों पर मिलता है जैसे कि:
• एफ एम सी जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स: कांदिवली (मुंबई), चाकन (पुणे)
• सर्विस सेंटर्स एंड डीलरशिप्स: नागपुर इसके अलावा और भी शहर
• अदर फैक्ट्री एवं प्रोडक्शन यूनिट्स?
इन जगहों में फैक्ट्री लाइन, प्रोडक्शन ट्रैक, मशीन हेल्पर, रख-रखाव काम आदि के लिए हेल्पर्स की आवश्यकता होती है।
सेलेकशन प्रोसेस कैसे किया जाता है?
हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए सेलेकेशन प्रोसेस बिल्कुल आसान तरीके से किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करना: कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या वैकेंसी पेज पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
• शॉर्टलिस्टिंग: योग्यता और एक्सपीरियंस के बेस पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाती है।
• इवेल्यूएशन / इंटरव्यू: कुछ जॉब्स में सरल इंटरव्यू या स्किल इवेल्यूएशन हो सकता है।
• डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन: पासपोर्ट, 10वीं 12वीं मार्कशीट जैसे ओर कई डॉक्यूमेंट्स को मांगा जा सकता है जैसे आधार, फोटो
अगर आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस है तो कंपनी सीधे भर्ती भी कर सकता है जहाँ आपका छोटा सा वॉक-इन इंटरव्यू हो सकता है।
इसमें फॉर्म आवेदन कैसे करें?
नीचे बताए गए तरीकों को देख कर आप इसमें फॉर्म आवेदन कर सकते हो।
• सबसे पहले महिंद्रा की ऑफिशियल करियर्स / जॉब्स सर्च पेज पर जाना है।
• अब वैकेंसी को ढूँढें
• सर्च बॉक्स में “हेल्पर / लेबर / वर्कर” टाइप करें और लोकेशन, डिपार्टमेंट को फिल्टर करें।
• इसके बाद फॉर्म भरें
• पूरा आवेदन फॉर्म सहीं जानकारी के साथ भरें।
• जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (10वीं 12वीं मार्कशीट और पहचान सर्टिफिकेट को भरे।
• अब सबमिट करें
• अब लास्ट में सब कुछ देखने के बाद सबमिट करें और कॉन्फ़र्मेशन ई-मेल/मैसेज का इंतजार करें।
महिंद्रा कंपनी में काम करने के फायदे क्या है?
• प्रसिद्ध कंपनी में काम मिलने का मौका।
• प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग एरिया में एक्सपीरियंस।
• नौकरी स्थिरता और ग्रोथ के चांस।
• हेल्थ, पीएफ, और अदर फायदे (जहाँ लागू हो)
• ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट के मौके।
निष्कर्ष Conclusion
महिंद्रा में हेल्पर पद भर्ती एक शानदार चांस है उन लोगों के लिए जो टीचिंग लेवल के साथ जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं या प्रोडक्शन-फैक्ट्री एरिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
तो इस साल महिंद्रा कंपनी ने हजारों पदों की भर्ती निकाली है जैसे 13560 और 11780+ जिसमें हेल्पर सहित ओर भी वैकेंसी में नौकरी की पॉजिबिलिटी है।


Comments
Post a Comment