10वीं पास के लिए खुशखबरी | प्लेटिना बजाज बाइक फैक्ट्री में निकली नई भर्तियां | Platina Bajaj New Recruitment

अगर आप बाइक बनाने वाली बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और उसमें अपना फ्यूचर बनाना चाहते हो तो आपके लिए एक शानदार चांस सामने है।

बजाज प्लेटिना बाइक बनाने वाली मशहूर कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड में भर्ती के लिए नई जॉब भर्तियां निकली हैं यह भर्ती फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों लोगों के लिए है।

तो दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में हम आपको नीचे बताए गए लाइनों के बारे में बताएंगे जैसे कि: 

• बजाज प्लेटिना बाइक कंपनी क्या है। 

• किन-किन पदों पर भर्ती की जाएगी। 

• योग्यता और उम्र लिमिट क्या होगी। 

• सैलरी कितनी मिलेगी। 

• सिलेक्शन कैसे किया जाएगा। 

• ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (पूरी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

इन सभी के बारे में पूरी डिटेल्स में नीचे बताया जाएगा इसलिए पोस्ट को नीचे तक पूरा जरूर पढ़े। 

बजाज प्लेटिना बाइक कंपनी क्या है ( पूरी डिटेल ) 

बजाज ऑटो लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। बजाज प्लेटिना बाइक खास इन वजहों से जैसे कि माइलेज, मजबूती और कम मेंटेनेंस के लिए जानी मानी जाती है।

दोस्तों बजाज ऑटो के प्लांट भारत के कई राज्यों में हैं जैसे कि: 

• महाराष्ट्र (चाकन, छत्रपति संभाजी नगर)

• उत्तराखंड (पंतनगर)

• राजस्थान

• तमिलनाडु

इसमें हर साल कंपनी हजारों युवाओं को जॉब्स देती है और इसी कारण से इसमें बड़े पदों पर नई भर्ती की जा रही है।

प्लेटिना बजाज बाइक कंपनी भर्ती कॉन्टेक्स्ट इन्फोर्मेशन?

 Description   Information 
 कंपनी का नाम  बजाज ऑटो लिमिटेड 
 बाइक ब्रांड  बजाज प्लेटिना 
 भर्ती का प्रकार  प्राइवेट जॉब
 जॉब लोकेशन  भारत के कई सारे प्लांट 
 आवेदन प्रोसेस  ऑनलाइन
 योग्यता  10वीं / 12वीं / ITI / डिप्लोमा / ग्रेजुएट 
 एक्सपीरियंस  फ्रेशर + एक्सपीरियंस दोनों 
 सैलरी  15,000 – ₹35,000 प्रति महीना

बजाज प्लेटिना कंपनी में कौन-कौन से पद होते हैं?

दोस्तों बजाज प्लेटिना बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कई सारे पदों पर भर्ती निकाली जाती है जिसमें आपके योग्यता के ऊपर ही डिसाइड करता है तो इसमें जॉब पद आपको नीचे देखने को मिल जाएगे।

1. हेल्पर / वर्कर

• बाइक असेंबली लाइन
• पार्ट्स फिटिंग
• पैकेजिंग

2. मशीन ऑपरेटर

• सी एन सी मशीन
• मोल्डिंग मशीन
• प्रेस मशीन

3. ITI टेक्नीशियन

• फिटर
• वेल्डर
• इलेक्ट्रिशियन
• टर्नर

4. क्वालिटी कंट्रोल (क्यूं सी)

• बाइक पार्ट्स की जांच
• टेस्टिंग और रिपोर्टिंग

5. सुपरवाइजर

• शिफ्ट मैनेजमेंट
• टीम लीडर

6. ऑफिस स्टाफ

• डेटा एंट्री ऑपरेटर
• अकाउंट असिस्टेंट
• एच आर सपोर्ट

योग्यता क्या होगी (Eligibility Criteria)

बजाज प्लेटिना बाइक कंपनी में जॉब पाने के लिए आपकी योग्यता पद के हिसाब अलग होगी जो नीचे टेबल में बताया गया है। 

 पद  योग्यता 
 हेल्पर   8वीं / 10वीं पास 
 वर्कर  10वीं / 12वीं पास 
 ITI टेक्नीशियन   संबंधित ट्रेड में ITI
 सुपरवाइजर  डिप्लोमा / ग्रेजुएशन 
 ऑफिस स्टाफ  ग्रेजुएट + कंप्यूटर नॉलेज 

क्या इसमें फ्रेशर वाले युवा को भी जॉब मिलेगी? 

दोस्तों इसमें आपके पास अगर एक्सपीरियंस नहीं है और आप फ्रेशर हो तो भी अप्लाई कर सकते हैं और इसके साथ एक्सपीरियंस वाले भी लोग अप्लाई कर सकते है। 

उम्र लिमिट क्या होगी? 

• इसमें आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
• ओर अधिक से अधिक 35 साल होनी चाहिए इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
• अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो उम्र में छूट मिलेगी। 

इसमें सैलरी और सुविधाएं क्या होगी? 

दोस्तो बजाज प्लेटिना बाइक कंपनी अपने वर्करों को अच्छी सैलरी और सुविधाएं देता है जो आपके पद पर मैटर करता है। 

पद एस्टीमेटेड सैलरी
 हेल्पर   ₹12,000 – ₹15,000 
 वर्कर / ऑपरेटर   ₹15,000 – ₹22,000
 ITI टेक्नीशियन  ₹18,000 – ₹25,000
 सुपरवाइजर  ₹25,000 – ₹35,000

एक्स्ट्रा सुविधाएं

• पी एफ + ई एस आई 
• ओवरटाइम
• फ्री सेफ्टी किट
• कैंटीन सुविधा
• छोटे पद से बड़े पद पर मौका

इसमें सिलेक्शन कैसे किए जाएंगे?

बजाज प्लेटिना कंपनी में सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही आसान तरीके से किए जाते है जैसे कि: 

• ऑनलाइन आवेदन
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• इटरव्यू / स्किल टेस्ट
• मेडिकल टेस्ट
• जॉइनिंग लेटर 

फर्जी भर्ती से सावधान रहें? 

• बजाज कंपनी कभी भी भर्ती के लिए रुपए नहीं मांगती है। 
• इसके अलावा किसी भी दलाल या एजेंट को रूपये न दें। 
• केवल ऑफिशियल वेबसाइट या जानने वाल विश्वासी वेबसाइट से ही अप्लाई करो। 

बजाज प्लेटिना बाइक कंपनी में अप्लाई कैसे करें?

बजाज प्लेटिना में ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की पूरी जानकारी नीचे बताए गए स्टेप को देखकर कर सकते हो। 

Step 1: सबसे पहले बजाज ऑटो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है (Bajaj Auto Official Careers Page)

Step 2: इसके बाद “करियर्स” या “जॉबओपनिंग्स” सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 3: फिर अपने योग्यता के हिसाब से जॉब प्रोफाइल सिलेक्ट करे।

Step 4: अब “अप्लाई नाऊ” बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: फिर अपनी पूरी डिटेल्स को भरें जैसे: 

• नाम
• मोबाइल नंबर
• ईमेल
• एजुकेशन डिटेल्स 

Step 6: अब अपना रिज्यूमे (Resume) अपलोड करना है। 

Step 7: इसके बाद सब कुछ चैक करके फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन मैसेज का इंतजार करें।

ज्वाइन लेटर आने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

• आधार कार्ड
• 10वीं / 12वीं मार्कशीट
• ITI सर्टिफिकेट (यदि हो)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• रिज्यूमे

बजाज प्लेटिना कंपनी में जॉब क्यो करे?

• भारत की बड़ी कंपनी है। 
• जॉब सिक्योरिटी है। 
• अच्छी सैलरी और सुविधा है। 
• फ्यूचर ग्रोथ है। 
• फ्रेशर्स के लिए शानदार मौका है। 

(Conclusion) निष्कर्ष

अगर आप प्लेटिना बजाज बाइक बनाने वाली कंपनी में नौकरी करने का सपना है या करना चाहते हो तो यह मौका आपके लिए करियर को नई डायरेक्शन दे सकता है। ओर कम पढ़े-लिखे युवाओं से लेकर ITI और ग्रेजुएट युवाओं के लिए यहां शानदार मौका देता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs