सुजुकी कार कंपनी में इंजीनियरों की बंपर भर्ती | सैलरी ₹70,000 तक | आज ही अप्लाई करें | Suzuki Car Company Jobs Vacancy

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अगर किसी कंपनी ने सबसे ज्यादा भरोसा क्वालिटी और एम्प्लॉयमेंट दिया है तो उसमें सुजुकी का नाम सबसे ऊपर कंपनियों में आता है।

और ये कंपनी हर साल लाखों गाड़ियाँ बनाने वाली कंपनी है इसके को देखते हुए सुजुकी कंपनी समय-समय पर इंजीनियरिंग वाले युवाओं के लिए बड़ी नंबर्स में भर्तियां निकालता रहता है।

अगर आप मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेटरोनिक्स, कंप्यूटर या प्रोडक्शन इंजरीनिंग से पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक प्रसिद्ध कार कंपनी में नौकरी करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही स्पेशल है।

मारुति सुजुकी कंपनी इंट्रोडक्शन ( Introduction )

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इसकी शुरुआत6 साल 1981 में हुई थी और यह जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के जरिए भारत में अपने प्लांट्स को भारत के साथ मिलकर काम करती है। 

इस कंपनी के प्लांट राज्यों के इन शहरों में है: 

• गुरुग्राम (हरियाणा)

• मानेसर (हरियाणा)

• हंसलपुर (गुजरात)

इन प्लांट्स में हर साल लाखों कारों का बनाया जाता है जिसमें इंजीनियरों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।

जरुरी सलाह 

• फर्जी भर्ती से सावधान रहें। 

• किसी भी एजेंट या दलाल को रूपये न दें। 

• केवल ऑफिशियल वेबसाइट या कैंपस प्लेसमेंट के जरिए ही फॉर्म भरे। 

सुजुकी कार कंपनी में इंजीनियरिंग पद कौन-कौन से होते हैं?

सुजुकी कंपनी में केवल इंजीनियरिंग पदों के अंडर आने वाली जॉब होती है उनके नाम आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे। 

1. मैकेनिकल इंजीनियर 

इंजन असेंबली

प्रोडक्शन लाइन मैनेजमेंट

क्वालिटी कंट्रोल

मशीन मेंटेनेंस

2. ऑटोमोबाइल इंजीनियर 

• व्हीकल डिजाइन

• टेस्टिंग और वैलिडेशन

• परफॉर्मेंस एनालिसिस

•[सेफ्टी स्टैंडर्ड्स

3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 

• वायरिंग सिस्टम

• पावर मैनेजमेंट

• बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स

• ऑटोमेशन सिस्टम

4. इलेक्ट्रॉनिक्स / ई सी ई इंजीनियर 

• ई सी यू सिस्टम

• सेंसर और कंट्रोल यूनिट

• रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग

• स्मार्ट फीचर्स डेवलपमेंट

5. प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर 

• प्लांट ऑपरेशन

• वर्कफ्लो प्लानिंग

• मैनपावर मैनेजमेंट

• उत्पादन लक्ष्य पूरा करना

6. कंप्यूटर / सॉफ्टवेयर इंजीनियर 

• ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर

• डेटा एनालिसिस

• ए आई और एल ओ टी सिस्टम

• ई आर पी और एस ए पी सपोर्ट

सुजुकी कंपनी में जॉब योग्यता? 

सुजुकी कार कंपनी में इंजीनियरिंग पदों के लिए जनरल योग्यता इस तरह होती है।

• स्टूडेंस ने बी ई / बी टेक/ डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया हो। 

• मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री हो। 

• फाइनल साल वाले स्टूडेंट भी कई बार अप्लाई कर सकते हैं। 

• कम से कम 60% नंबर्स होने चाहिए ओर कुछ पदों पर 55% में हो जाएगा। 

इसमें आपकी इतनी उम्र होनी चाहिए?

दोस्तों इसमें जॉब पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए ओर 28 से 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए ओर कुछ पदों पर उम्र कम ज्यादा भी की जा सकती है इसके साथ ही SC/ST/OBC स्टूडेंटों को सरकारी नियम की तरह इसमें उम्र की छूट मिलेगी।

इसमें आपको सैलरी और सुविधाएं इतनी मिलेगी?

सुजुकी कार कंपनी इंजीनियरों को एक अच्छी खासी सैलरी और सुविधाएं देता है जो कि एक सरकारी जॉब के बराबर या कुछ सरकारी नौकरियो से बेहतर भी होती है और इसमें आपको सुविधाएं भी अच्छी दी जाती है। 

 पद  सैलरी
 फ्रेशर इंजीनियर   ₹18,000 – ₹30,000 प्रति महीना 
 एक्सपीरियंस इंजीनियर   ₹40,000 – ₹70,000+ प्रति महीना 

इसमें दी जानी वाली बेहतरीन सुविधाएं:

• कंपनी बस
• कैंटीन सुविधा
• मेडिकल इंश्योरेंस
• पी एफ और ई एस आई 
• ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट
• बड़े पद मिलने का मौका और इन्क्रीमेंट

इसमें सिलेक्शन प्रक्रिया इस तरह होती है? 

सुजुकी कार कंपनी में इंजीनियरिंग पदों के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया कुछ इन तरीकों से होती है जैसे कि: 

• ऑनलाइन आवेदन
• एच आर इंटरव्यू
• टेक्निकल इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• मेडिकल टेस्ट
• लिखित परीक्षा / एप्टीट्यूड टेस्ट

सुजुकी कंपनी में इंजीनियरिंग जॉब के लिए फॉर्म कैसे भरे? 

दोस्तों इसमें ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के तरीकों को स्टेप-बाय-स्टेप बताया है जिन्हें देख कर वैसे ही अप्लाई करे। 

• सबसे पहले Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
• अब “जॉब ऑपर्च्युनिटीज” या “करियर्स” सेक्शन खोलें। 
• इस के बाद “इंजीनियरिंग जॉब्स” या “ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी” पर क्लिक करें। 
• अब अपनी योग्यता के हिसाब से पद को सिलेक्ट करे। 
• इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें। 
• अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
• फिर फॉर्म सबमिट करें। 
• इस में मिलने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर को सेव कर लें। 

इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

• रिज्यूम
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
• एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)
• इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट

करियर ग्रोथ और फ्यूचर कैसे रहेगा? 

सुजुकी कार कंपनी में इंजीनियरिंग जॉब सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि लंबे समय वाला करियर है। यहां काम करने वाले इंजीनियर फ्यूचर में: 

• प्लांट हेड
• मैनेजर
• टीम लीड
• सीनियर इंजीनियर
• आर एंड डी एक्सपर्ट

जैसे बड़े पदों पर फ्यूचर में पहुंच सकते हो। 

Conclusion ( निष्कर्ष ) 

अगर आप एक इंजीनियर हैं और भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी में काम करने का सपना देख रहे हो तो सुजुकी कार कंपनी की इंजीनियरिंग भर्ती आपके लिए बेहतरीन चांस है। 

जिसमें अच्छी सैलरी बेहतरीन फ्यूचर और टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का मौका सब कुछ एक ही जगह मिलेगा जिसमें आपको काम करने के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस भी मिलता है। 

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs