TVS बाइक बनाने वाली कंपनी में कई पदों पर बंपर भर्ती | बिना एक्सपीरियंस भी मौका | TVS Bike Company Jobs
टीवीएस मोटर कंपनी भारत की एक जानी-मानी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो पिछले कई सालों से मोटरसाइकिल, स्कूटर और इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रहा है
और टीवीएस की गाड़ियाँ न सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में पसंद की जाती हैं इसके साथ ही कंपनी अपने माडर्न प्लांट, अच्छी वर्किंग कंडीशन और वर्कर्स को मिलने वाली सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है।
अब टीवीएस कंपनी ने इस साल में कई पदों पर नई भर्ती निकालने की तैयारी कर रहा है जिसमें फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों युवा फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।
टीवीएस कंपनी भर्ती इनफॉर्मेशन?
दोस्तों इसमें आप को टीवीएस के बारे में थोड़ा सा इंफोर्मेशन में बताया गया है बाकी पूरी तरह डिटेल्स में नीचे जाने को मिलेगा।
| Description | Information |
|---|---|
| भर्ती का प्रकार | प्राइवेट जॉब |
| वर्क प्लेस | तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ ओर भी जगह पर प्लांट |
| टोटल पद | 500+ ( पोटेंशियल ) |
| योग्यता | 10वीं / 12वीं / ITI / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन |
| लिंग | पुरुष और महिला दोनों |
| आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
टीवीएस कंपनी में अवेलबल पद?
TVS मोटर कंपनी में अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए भर्ती निकाली जाती है जिनके नाम आपको नीचे बताए गए है।
• हेल्पर
• अप्रेंटिस
• स्टोर कीपर
• सुपरवाइजर
• मशीन ऑपरेटर
• क्वालिटी कंट्रोल
• असेंबली लाइन वर्कर
• पैकिंग और लोडिंग स्टाफ
• ITI फिटर / वेल्डर / इलेक्ट्रिशियन
• इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल)
टीवीएस कंपनी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
दोस्तों टीवीएस भर्ती के लिए पद के हिसाब से योग्यता अलग-अलग होती है जो आपको नीचे टेबल में देखने को मिल जाएगा।
| पद | योग्यता |
|---|---|
| हेल्पर / पैकिंग | 10वीं पास |
| असेंबली / ऑपरेटर | 12वीं या ITI |
| टेक्निकल पोस्ट | ITI / डिप्लोमा |
| इंजीनियर | बी ई / बी टेक |
इसके साथ फ्रेशर वाले युवाओं के लिए गोल्डन चांस है क्योंकि इसके फ्रेशर भी फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।
टीवीएस कंपनी में उम्र लिमिट क्या होगी चाहिए?
• इसके आपकी उम्र कम से कम 18 साल
• ओर अधिक से अधिक 35 साल
• आरक्षण वाले युवाओं को उम्र में छूट कंपनी नियम के हिसाब से मिलेगी।
टीवीएस कंपनी में सैलरी और सुविधाएं क्या होंगी?
टीवीएस कंपनी अपने वर्कर्स को एक अच्छी खासी सैलरी और सुविधाएं देता है जिस कारण से इस कंपनी में युवा काम करना पसंद करते है।
• इसमें सैलरी 12 से 35 हजार रुपए प्रति महीना
• कैंटीन सुविधा
• सालाना बोनस
• मेडिकल सुविधा
• ओवरटाइम की सुविधा
• पी एफ और ई एस आई
• रहने की सुविधा ( कुछ प्लांट में )
टीवीएस कंपनी में सिलेक्शन कैसे होता है?
टीवीएस कंपनी में सेलेकेशन का प्रोसेस बहुत ही आसानी से होता है जिसके लिए नीचे बताए गए तरीके जरूर देखे।
• ऑनलाइन आवेदन
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• इंटरव्यू / ट्रेड टेस्ट
• फाइनल सेलेक्शन
• कई पदों पर डायरेक्ट भर्ती भी की जाती है।
टीवीएस कंपनी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
नीचे दिए गए स्टेप्स को देख के आप भी आसानी से फॉर्म आवेदन भर सकते हो।
• सबसे पहले टीवीएस मोटर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट
पर जाओ।
• इसके बाद “करियर्स” या “जॉबओपनिंग” सेक्शन पर क्लिक पर क्लिक करो।
• अब अपनी योग्यता के हिसाब से पोस्ट को सिलेक्ट करो।
• इस के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें।
• अब जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करो।
• फिर फॉर्म सबमिट करो
• अब कन्फर्मेशन मेल या कॉल का इंतजार करो।
टीवीएस कंपनी में जॉब के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स?
दोस्तों इसमें जॉब करने के लिए ओर अप्लाई करते समय नीचे बताए गए सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आप इसमें फॉर्म भर सकते हो और जॉब पा सकते हो।
• आधार कार्ड
• रिज्यूमे
• बैंक पासबुक
• पासपोर्ट साइज फोटो
• 10वीं / 12वीं मार्कशीट
• ITI / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
टीवीएस कंपनी में नौकरी क्यों करना चाहिए?
दोस्तों इसमें नौकरी करने के कई सारे कारण है जैसे कि:
• जॉब सिक्योरिटी।
• समय पर सैलरी मिलना।
• अच्छा वर्क एनवायरनमेंट।
• ग्रोथ और प्रमोशन का मौका।
• भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनी।
इंपॉर्टेंट इंफोर्मेशन
टीवीएस कंपनी में भर्ती पूरी तरह फ्री होती है। किसी भी एजेंट या व्यक्ति को एक भी रूपये न दें और हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी द्वारा रजिस्टर वेबसाइट से ही फॉर्म भरो।
निष्कर्ष Conclusion
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में बेहतरीन नौकरी को ढूंढ रहे हो तो टीवीएस मोटर कंपनी भर्ती आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि चाहे आप 10वीं पास हों या इंजीनियर टीवीएस में आपके लिए जॉब का मौका हर समय है और समय रहते ही फॉर्म आवेदन करो और अपने करियर को एक नई उड़ान दो।


Comments
Post a Comment