पटना मेट्रो बंपर भर्ती | अनपढ़ से बी.ए. पास के लिए गोल्डन चांस | Patna Metro Recruitment

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बिहार सरकार की एक बेहद एंबिशियस योजना है जिसका मकसद पटना शहर में मॉडर्न, तेज़ और सुरक्षित परिवहन सुविधा अवेलबल कराना है। 

इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ हज़ारों युवाओं के लिए रोजगार के बड़े मौके भी पैदा हो रहे हैं और खास बात यह है कि पटना मेट्रो भर्ती में अनपढ़ से लेकर बी.ए. पास उम्मीदवारों तक के लिए अलग-अलग पदों पर नौकरी का मौका दिया जाता है।

अगर आप भी नौकरी को ढूंढ रहे हो और सरकारी या संविदा सरकारी सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती है और इसमें हम आपको पटना मेट्रो भर्ती से रिलेटेड हर जरूरी जानकारी आसान तरीकों में बताएंगे।

पटना मेट्रो भर्ती क्या है?

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( पी एम आर सी एल ) के अंडर मेट्रो प्रोजेक्ट का ऑपरेशन किया जा रहा है और समय-समय पर मेट्रो विभाग द्वारा कॉन्ट्रैक्ट, आउटसोर्सिंग और डायरेक्ट भर्ती के जरिए से कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।

इन भर्तियों में ये सारे पद होते हैं: 

• स्टेशन स्टाफ

• तकनीकी कर्मचारी

• ऑफिस स्टाफ

• सिक्योरिटी और हेल्पर

• ड्राइवर और ऑपरेटर

योग्यता के हिसाब से इसमें दिए जाने वाले पद? 

पटना मेट्रो भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें हर लेवल की अकादमिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और आपके योग्यता के हिसाब से आप को पद भी अलग मिलेंगे। 

अनपढ़ / 5वीं / 8वीं पास

• हेल्पर

• सफाई कर्मचारी

• ट्रैक मेंटेनेंस वर्कर

• लोडर / सहायक

10वीं पास

• गेटमैन

• सिक्योरिटी गार्ड

• टिकट काउंटर सहायक

• फील्ड स्टाफ

12वीं पास

• क्लर्क

• स्टेशन असिस्टेंट

• डाटा एंट्री ऑपरेटर

• कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव

आईटीआई / डिप्लोमा

• फिटर

• वेल्डर

• टेक्नीशियन

• इलेक्ट्रिशियन

ग्रेजुएट / बी.ए. पास

• सुपरवाइज़र

• एडमिन स्टाफ

• अकाउंट्स क्लर्क

• जूनियर इंजीनियर

• ऑफिस असिस्टेंट

पटना मेट्रो में कितने पद नंबर्स पर भर्ती की जाएगी?

दोस्तों भले ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पदों की नंबर्स अलग-अलग हो सकते है लेकिन इसमें अनुमान के हिसाब से पद नीचे बताए गए है। 

पद नंबर्स
 ग्रुप-D पद   500+
 टेक्निकल पद   300+
 स्टेशन और ऑफिस स्टाफ   400+
 सिक्योरिटी व अन्य  300+

अगर टोटल की बात करे तो इसमें 1500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जा सकती हैं।

पटना मेट्रो भर्ती में उम्र कितनी होनी चाहिए?

• इसमें आप की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
• ओर ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए। 
• इसके साथ ही आरक्षण वाले युवा को सरकारी नियम के हिसाब उम्र में छूट दी जाएगी। 
• एस सी / एसटी वालो को 5 साल की छूट।
• ओबीसी वालों को 3 साल की छूट।

पटना मेट्रो भर्ती में सैलरी कितनी होती है? 

दोस्तों पटना मेट्रो में सैलरी पद के हिसाब से सिलेक्ट की जाती है जैसे कि नीचे टेबल में समझ सकते हो। 

पद सैलरी ( प्रति महीना )
 हेल्पर / सफाई   ₹10,000 – ₹15,000
 सिक्योरिटी   ₹12,000 – ₹18,000 
 स्टेशन स्टाफ  ₹18,000 – ₹25,000
 टेक्नीशियन  ₹20,000 – ₹30,000
 ग्रेजुएट पद  ₹25,000 – ₹40,000 

इसके अलावा इसमें अलग से दी जाने वाली सुविधाएं। 

• पी एफ 
• ई एस आई 
• ओवरटाइम
• नाइट अलाउंस

पटना मेट्रो भर्ती में ऐसे सिलेक्शन किए जाते हैं?

दोस्तों पटना मेट्रो भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही अच्छे से किया जाता है जैसे कि: 

• ऑनलाइन आवेदन
• शॉर्टलिस्टिंग
• लिखित परीक्षा / इंटरव्यू (कुछ पदों पर)
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• फाइनल जॉइनिंग

कई ग्रुप-D पदों पर सीधे इंटरव्यू से सिलेक्शन किया जाता है।

पटना मेट्रो भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों पटना मेट्रो भर्ती में ऑनलाइन आवेदन स्टेप-बाय-स्टेप तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है जिसे देख कर आप लोग आसानी से फॉर्म भर सकते हो। 

1. सबसे पहले पटना मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
2. इसके बाद “करियर्स / रिक्रूटमेंट” सेक्शन को खोलें। 
3. अब इसमें अपने रिलेटेड भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
4. फिर “अप्लाई ऑनलाइन” लिंक पर क्लिक करें। 
5. अब अपनी जानकारी भरें। 
6. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
7. अब फॉर्म सबमिट करें। 
8. अब आवेदन की रसीद सेव कर लें। 

पटना मेट्रो भर्ती में जरूरी डॉक्यूमेंट्स? 

• आधार कार्ड
• ईमेल आईडी
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो 
• 10वीं और 12वीं मार्कशीट 
• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पटना मेट्रो में नौकरी क्यों करना चाहिए? 

• अच्छा सैलरी
• परमानेंट नौकरी
• सरकारी परियोजना
• फ्यूचर सेफ ओर सिक्योर 
• बिहार में ही काम करने का मौका 

जरूरी सलाह ( Important Advice ) 

• नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें। 
• किसी को एक भी रूपये न दें।
• आवेदन फॉर्म केवल ऑफिशियल तरीके से ही करें।
• फर्जी वेबसाइट और दलालों धोखेबाजों से सावधान रहें। 

निष्कर्ष ( Conclusion )

अगर आप अनपढ़ 10वीं 12वीं या बी.ए. पास हैं और एक सिक्योर नौकरी ढूंढ रहे हो तो पटना मेट्रो भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका है और सही समय पर आवेदन करें और अपने भविष्य को एक मजबूत रास्ता दें।

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन