टाटा ट्रक बनाने वाली कंपनी में बिना परीक्षा भर्ती | Tata Truck Manufacturing Company Jobs



भारत की सबसे प्रसिद्ध ओर मजबूती में भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स देश-विदेश में अपने ट्रक, बस और भी व्हीकल्स के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स द्वारा समय-समय पर ट्रक बनाने के लिए ओर भी ज्यादा युवाओं की जरूरत होती है इसी लिए टाटा कंपनी समय समय पर नई भर्तियां निकालता रहता है जो युवाओं के लिए एक परमानेंट और सिक्योर नौकरी पाने का शानदार मौका देती हैं। अगर आप 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएट हैं और प्राइवेट सेक्टर में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो टाटा ट्रक कंपनी की यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। 

टाटा मोटर्स कंपनी का क्या है? 

टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी है जिसकी शुरुआत 1945 में हुई थी। यह कंपनी भारत के अलावा कई देशों में अपने प्लांट और यूनिट के माध्यम से काम करती है। टाटा मोटर्स मेन रूप से ट्रक, बस, पिकअप, ट्रेलर और अन्य बड़े वाहन बनाती है। कंपनी अपने कर्मचारियों को बेहतरीन काम साफ सुथरा और समय पर सैलरी और भविष्य तक एक जगह पर जॉब का रहना जिससे आपको कभी भी नौकरी जाने का डर नहीं रहेगा जिस कारण से टाटा मोटर्स में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है।

टाटा ट्रक कंपनी में किन पदों पर ज्यादा भर्ती निकालता है? 

टाटा ट्रक बनाने वाली कंपनी में अलग-अलग विभागों के लिए भर्तियां निकालता रहता है जिनमें से ज्यादातर पद टाटा कंपनी समय समय निकालता रहता है। 

• हेल्पर

• फिटर

• वेल्डर

• मशीन ऑपरेटर

• असेंबली लाइन वर्कर

• क्वालिटी कंट्रोल एग्जीक्यूटिव

• इलेक्ट्रिशियन

• टेक्नीशियन

• सुपरवाइजर

• स्टोर कीपर

• सिक्योरिटी गार्ड

इन पदों पर योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब से भर्ती होती है?

टाटा ट्रक कंपनी में भर्ती पद आपके योग्यता के हिसाब से अलग-अलग होती है। 

 पद 
योग्यता
 हेल्पर / वर्कर     8वीं या 10वीं पास 
 फिटर / वेल्डर / इलेक्ट्रीशियन   आईटीआई संबंधित ट्रेड से 
 मशीन ऑपरेटर   10वीं/12वीं + एक्सपीरियंस 
 सुपरवाइजर   डिप्लोमा या ग्रेजुएशन
 ऑफिस स्टाफ   ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन

दोस्तों अगर आपके पास कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है तो इसमें फ्रेशर युवाओं को भी कई पदों पर भर्ती किया जाता है

आयु सीमा

दोस्तों टाटा मोटर्स ट्रक कंपनी भर्ती के लिए जरूरी उम्र 18 साल होनी चाहिए और 35 से 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और जिन युवाओं को आरक्षण के हिसाब से भर्ती किया जाएगा उनके लिए सरकारी नियम के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी।  

सिलेक्शन प्रक्रिया 

टाटा ट्रक बनाने वाली कंपनी में भर्ती प्रक्रिया बहुत ही आसान और ट्रांसपेरेंट के साथ की जाती है तो नीचे बताए गए तरीकों से आपका सिलेक्शन प्रक्रिया किया जाएगा। 

• आवेदन प्रक्रिया
• डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 
• लिखित परीक्षा या स्किल टेस्ट
• इंटरव्यू
• मेडिकल टेस्ट
• कुछ पदों पर डायरेक्ट इंटरव्यू आपके स्किल के हिसाब से किए जाएंगे। 

इसमें सैलरी और क्या क्या सुविधा होंगी?

टाटा मोटर्स अपने कर्मचारियों को एक अच्छा खासा सैलरी के साथ कई सारी सुविधा भी देता है जिसे टाटा कंपनी के वर्कर मन तन से काम करे। तो नीचे आपको आपके योग्यता के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। 

पद सैलरी 
 हेल्पर / वर्कर   ₹12,000 से ₹18,000 प्रति महीना 
 आईटीआई टेक्नीशियन   ₹15,000 से ₹25,000 प्रति महीना
 डिप्लोमा / सुपरवाइजर  ₹20,000 से ₹35,000 प्रति महीना

इसके अलावा कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा नीचे बताई गई है। 

• PF और ESI सुविधा
• ओवरटाइम सैलरी ( अगर ओवर टाइम करते हो ) 
• कैंटीन सुविधा
• मेडिकल इंश्योरेंस
• प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट
• सुरक्षित और भविष्य तक नौकरी

टाटा कंपनी के इन राज्यों के शहर में नौकरी कर सकते हो?

टाटा ट्रक बनाने वाली कंपनी के प्लांट्स भारत के कई राज्यों के अलग अलग जगहों पर हैं जैसे:

• जमशेदपुर (झारखंड)
• पुणे (महाराष्ट्र)
• लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
• धारवाड़ (कर्नाटक)
• पंतनगर (उत्तराखंड)

दोस्तों टाटा ट्रक कंपनी भर्ती के हिसाब से युवाओं को अलग-अलग शहरों में भेजती है जैसे कि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन जमशेदपुर में युवाओं की जरूरत है तो आपको वहां पर जॉब करनी पड़ेगी। 

टाटा मोटर्स में नौकरी क्यों करना चाहिए? 

टाटा ट्रक कंपनी में नौकरी करने के कई फायदे हैं जैसे कि: 

• देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी 
• जॉब सिक्योरिटी और भविष्य तक एक जगह पर जॉब 
• समय पर सैलरी और ढेर सारी सुविधाएं
• करियर ग्रोथ के अच्छे चांस 
• सुरक्षित और प्रोफेशनल काम के साथ अच्छा प्राकृतिक 

इसमें नौकरी करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट? 

दोस्तों इसमें जब भी आप भर्ती के लिए अप्लाई करेंगे या फिर ऑफलाइन भर्ती देखने के लिए जाएंगे तो आपके पास यह नीचे बताएंगे डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए। 

• आधार कार्ड
• 10वीं और 12वीं मार्कशीट
• आईटीआई / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बायोडाटा (Resume)
• बैंक पासबुक

निष्कर्ष  

अगर आप एक अच्छी खासी ओर भरोसेमंद प्राइवेट नौकरी को ढूंढ रहे हो और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो टाटा ट्रक बनाने वाली कंपनी में भर्ती जॉब आपके लिए एक शानदार ऑपर्च्युनिटी है। यह नौकरी न केवल आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी बल्कि एक सुरक्षित और सम्मानदार भविष्य तक रहेगी तो इच्छुक युवाओं को सलाह है कि वे समय पर इस में फॉर्म को आवेदन करें और फर्जी एजेंट ओर दलालों से बचे। 

टाटा ट्रक कंपनी भर्ती ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

जो युवा टाटा मोटर्स ट्रक बनाने वाली कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स देख कर वैसे ही ऑनलाइन फॉर्म को भरे। 

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं?

सबसे पहले टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी के रजिस्टर्ड करियर पोर्टल पर जाएं। ओर सबसे बड़ी बात किसी भी फर्जी वेबसाइट या एजेंट से बचें। 

स्टेप 2: Career / Jobs सेक्शन खोलें?

होम पेज पर जाकर Career, Jobs या Recruitment वाले ही ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब जॉब नोटिफिकेशन पढ़ें? 

यहाँ आपको ट्रक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से जुड़ी सभी लेटेस्ट भर्तियों की जानकारी मिलेगी। फिर अपनी योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब प्रोफाइल को सिलेक्ट करे और पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 4: Apply Online पर क्लिक करें? 

अब अपने पसंदीदा पोस्ट के सामने दिए गए Apply Online बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें?

अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो पहले New Registration करें। इसके लिए आपको नीचे बताई गई जानकारी को देखकर वही भरना होगा। 

• नाम
• मोबाइल नंबर
• ई-मेल आईडी
• जन्म तिथि

यह सब भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

स्टेप 6: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें? 

अब आपको जो भी रजिस्ट्रेशन में आईडी और पासवर्ड मिला है वह आपके लॉगिन आवेदन फॉर्म में सही-सही से भरें जैसे:

• 10वीं और 12वीं मार्कशीट ( अगर आईटीआई मांगे तो ही दे ) 
• काम का एक्सपीरियंस (अगर हो)
• पद का नाम 
• अब अपने पसंद से जॉब लोकेशन शहर ओर राज्य को सिलेक्ट करे

स्टेप 7: इसमें मांगे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें? 

इसमें फॉर्म आवेदन करने के लिए मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें 

• आधार कार्ड
• 10वीं और 12वीं मार्कशीट 
• आईटीआई / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट साइज फोटो
• रिज्यूमे (Resume)

स्टेप 8: अब फॉर्म सबमिट करें? 

अब आपने फार्म में जितनी भी जानकारी को भरा है उसे दोबारा से सही से देख ले फिर Submit बटन पर क्लिक करें फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक Acknowledgement / Application Number मिलेगा जो आपको आगे जरूरत पड़ेगा इसलिए उसे संभाल के रखें। 

स्टेप 9: इसके बाद कॉल या ई-मेल का इंतजार करें? 

अब इसके बाद लिस्ट आएगी जिसमें सिलेक्ट किए गए युवाओं को कंपनी की ओर से फोन कॉल, SMS या ई-मेल के जरिए से इंटरव्यू या आगे की प्रोसेस की जानकारी दी जाएगी।

जरूरी इन्फोर्मेशन 

टाटा मोटर्स भर्ती के लिए कोई भी आवेदन पैसा नहीं लेता है। 
किसी भी दलाल या एजेंट को एक भी रूपये न दें। 
केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आवेदन करें।
फोन कॉल या SMS से रुपए मांगे तो उसे न दे।

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs