अपाचे बाईक कंपनी में हजारों पद खाली | अभी करे अप्लाई | Apache Bike Company Jobs

भारत में दोपहिया वाहनों की बात की जाए तो टीवीएस अपाचे का नाम सबसे ऊपर आता है और अपाचे बाइक अपनी दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश लुक और भरोसेमंद क्वालिटी के लिए जानी जाती है।  

इन्हीं बाइक्स को बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी समय-समय पर अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में हजारों पदों पर जॉब भर्ती निकालता है।

अगर आप 10वीं पास, 12वीं पास, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट या इंजीनियर हैं और किसी बड़ी बाइक कंपनी में नौकरी करना चाहते हो तो यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है।

अपाचे बाइक कहाँ बनाई जाती है?

टीवीएस अपाचे बाइक भारत के कई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बनाई जाती है जैसे कि:

• कर्नाटक

• तमिलनाडु

• उत्तर प्रदेश

• अदर ऑटोमोबाइल हब

ओर इन प्लांट्स में हर साल नई भर्तियां की निकाली जाती हैं।

अपाचे बाइक मैन्युफैक्चरिंग भर्ती का मतलब? 

• प्रोडक्शन को बढ़ाना।

• युवाओं को रोजगार देना।

• नए मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग।

• स्किल्ड और अनस्किल्ड वर्कर्स की भर्ती। 

इसमें भर्ती किए जाने वाले अवेलबल पद? 

अपाचे बाइक फैक्ट्री भर्ती में कई सारे पदों पर भर्तियां की जाती है जैसे कि: 

मैन्युफैक्चरिंग / टेक्निकल पद

• हेल्पर

• वेल्डर

• फिटर

• मशीन ऑपरेटर

• क्वालिटी इंस्पेक्टर

• असेंबली लाइन वर्कर

टेक्निकल & इंजीनियरिंग पद

• मेंटेनेंस इंजीनियर

• क्वालिटी इंजीनियर

• प्रोडक्शन इंजीनियर

• मैकेनिकल इंजीनियर

ऑफिस / सपोर्ट स्टाफ

• स्टोर कीपर

• सुपरवाइज़र

• सिक्योरिटी गार्ड

• डेटा एंट्री ऑपरेटर

दोस्तों इसमें कुल मिलाकर हजारों पदों पर भर्ती की जाती है।

अपाचे में जॉब के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?

अपाचे में जॉब के लिए पद के हिसाब से योग्यता अलग-अलग होती है:  

योग्यता पद 
 10वीं पास  हेल्पर, असेंबली वर्क
 12वीं पास   मशीन ऑपरेटर, टेक्निकल असिस्टेंट 
 ITI पास  फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन
 डिप्लोमा  जूनियर इंजीनियर
 बी टेक/ बी ई   इंजीनियरिंग पद

अपाचे बाइक कंपनी में उम्र सीमा कितनी हो?

• इसमें कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए। 
• ओर ज्यादा से ज्यादा 35 साल उम्र होनी चाहिए। 
• आरक्षण युवाओं को नियमानुसार छूट मिलेगी। 

अपाचे बाइक कंपनी में सैलरी कितनी मिलती है?

Apache बाइक कंपनी में सैलरी पद के अनुसार दी जाती है:

पद सैलरी प्रति महीना
 हेल्पर / वर्कर   ₹10,000 – ₹15,000 
 ITI / मशीन ऑपरेटर   ₹14,000 – ₹20,000
 डिप्लोमा होल्डर   ₹18,000 – ₹25,000
 इंजीनियर  ₹25,000 – ₹40,000+ 

एक्स्ट्रा सुविधाएं 

• बोनस
• पी एफ 
• ओवरटाइम
• ई एस आई 
• कैंटीन सुविधा

अपाचे बाइक कंपनी में सिलेक्शन प्रक्रिया? 

अपाचे मैन्युफैक्चरिंग भर्ती में सिलेक्शन कई प्रकारों से होता है जैसे कि: 

• इंटरव्यू / टेस्ट
• मेडिकल टेस्ट
• आवेदन शॉर्टलिस्ट
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

अपाचे बाइक कंपनी में अप्लाई कैसे करें? 

अपाचे बाइक मैन्युफैक्चरिंग जॉब के लिए फॉर्म आवेदन करने के तरीके:

ऑनलाइन आवेदन

• टीवीएस मोटर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाओ। 
• फिर “करियर्स” सेक्शन खोलें। 
• अपनी योग्यता के हिसाब से जॉब सिलेक्ट करें। 
• अब फॉर्म भरें और सबमिट करें। 

ऑफलाइन / कॉन्ट्रैक्टर के जरिए से

• फैक्ट्री HR ऑफिस
• लोकल जॉब कंसल्टेंसी
• अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम

इस बात पर ध्यान रखें: किसी भी भर्ती के लिए एक भी रूपये न दें ओर न ही किसी दलाल के चक्कर में पड़े। 

अपाचे बाइक कंपनी में जरूरी डॉक्यूमेंट्स? 

• रिज्यूमे
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक 
• पासपोर्ट साइज फोटो
• 10वीं ओर 12वीं मार्कशीट 

अपाचे बाइक कंपनी में नौकरी के फायदे क्या हैं? 

• स्किल डेवलपमेंट। 
• छोटे से बड़े पद का चांस।
• सुरक्षित वर्क एनवायरनमेंट।
• बड़ी और भरोसेमंद कंपनी है। 
• परमानेंट नौकरी का मौका है। 

निष्कर्ष Conclusion 

अगर आप अपाचे बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में नौकरी पाना चाहते हो तो यह आपके लिए शानदार चांस है और कम पढ़े-लिखे युवाओं से लेकर इंजीनियर तक के लिए इसमें मौके मौजूद हैं तो सही समय पर आवेदन करके आप एक सुरक्षित और ब्राइट फ्यूचर भविष्य बना सकते हो। 

Comments

Popular posts from this blog

कार बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर भर्ती 10वीं 12वीं वाले जल्दी करे आवेदन

होंडा मोटरसाइकिल में नई भर्ती शुरू बिना परीक्षा आज ही करें अप्लाई Honda Motorcycle Latest Jobs

Hyundai कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां जल्दी करें आवेदन