इलेक्ट्रिक स्कूटी फैक्ट्री में हजारों पद खाली | तुरंत अप्लाई करें | Av Electric Bike New Recruitment


भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवी सेक्टर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए एवी इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी ने इस साल के लिए हजारों पदों पर नई भर्तियों की अनाउंसमेंट की है।

यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो प्राइवेट सेक्टर में परमानेंट नौकरी, अच्छा सैलरी और फ्यूचर की ग्रोथ चाहते हो।

तो इस भर्ती में अनपढ़, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉर्म आवेदन कर सकते है और खास बात यह है कि कई पदों पर फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं।

एवी स्कूटी कंपनी के बारे में डिटेल? 

एवी इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनी भारत की एवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है ओर यह कंपनी: 

• बैटरी पैक असेंबली
• रिसर्च एंड डेवलपमेंट
• सेल्स और सर्विस नेटवर्क
• इलेक्ट्रिक स्कूटी कंस्ट्रक्शन 
• मोटर और कंट्रोलर मैन्युफैक्चरिंग

जैसे कई शहरों में काम करती है और बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अपने प्लांट और शोरूम नेटवर्क का एक्सपेंशन कर रही है जिसके कारण नई भर्तियों की जरूरत होती है।

एवी स्कूटी कंपनी में भर्ती का प्रकार? 

 कंपनी टाइप   प्राइवेट लिमिटेड 
 सेक्टर  इलेक्ट्रिक व्हीकल (एवी) 
 जॉब लोकेशन   हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि 

एवी स्कूटी कंपनी में भर्ती साल? 

दोस्तों इसमें भर्ती इस साल में होने वाली है जो कुछ इस तरह से होंगे आवेदन मोड: ऑनलाइन / ऑफलाइन (पद के हिसाब से)

एवी स्कूटी कंपनी में अवेलबल पदों की लिस्ट? 

एवी स्कूटी कंपनी में कई विभागों में भर्ती निकाली जाती है जैसे कि: 

मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट

• हेल्पर
• फिट्टर
• वेल्डर
• मशीन ऑपरेटर
• असेंबली लाइन वर्कर

टेक्निकल पद

• ITI टेक्नीशियन
• बैटरी टेक्नीशियन
• मैकेनिकल टेक्नीशियन
• इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन 

ऑफिस व स्टाफ पद

• स्टोर कीपर
• सुपरवाइजर
• क्वालिटी इंस्पेक्टर
• डाटा एंट्री ऑपरेटर
• अकाउंट एग्जीक्यूटिव

लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट

• पैकिंग स्टाफ
• सिक्योरिटी गार्ड
• वेयरहाउस हेल्पर
• डिलीवरी एग्जीक्यूटिव

सेल्स और सर्विस

• सर्विस एडवाइजर
• शोरूम सेल्स एग्जीक्यूटिव
• कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव

एवी स्कूटी कंपनी के लिए योग्यता क्या हो? 

दोस्तों इसमें पदों के हिसाब से योग्यता अलग-अलग रखी गई है जैसे कि: 

 पद   योग्यता 
 हेल्पर / पैकिंग   अनपढ़ / 8वीं पास 
 असेंबली वर्कर  10वीं / 12वीं पास
 टेक्नीशियन  ITI (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) 
 सुपरवाइजर  डिप्लोमा / ग्रेजुएशन
 ऑफिस स्टाफ  ग्रेजुएशन + कंप्यूटर ज्ञान

इसके अलावा इसमें फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों आवेदन कर सकते है। 

एवी स्कूटी कंपनी के लिए उम्र सीमा क्या होगी चाहिए? 

• इस में आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
• ओर अधिक से अधिक उम्र 40 साल होनी चाहिए। 
• आरक्षण युवाओं को उम्र में छूट (कंपनी नियम के हिसाब से)

एवी स्कूटी कंपनी में सैलरी कितनी मिलती हैं? 

दोस्तों एवी स्कूटी कंपनी में आपको एक अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी जो आपके पद पर निर्भर करेंगा तो इसके बारे में नीचे टेबल में बताया गया है। 

पद मंथली सैलरी
 हेल्पर / पैकिंग   ₹10,000 – ₹14,000 
 असेंबली वर्कर  ₹12,000 – ₹18,000
 ITI टेक्नीशियन   ₹15,000 – ₹22,000
 सुपरवाइजर  ₹18,000 – ₹28,000
 ऑफिस स्टाफ  ₹15,000 – ₹30,000

सैलरी के साथ अलग से दी जाने वाली सुविधाएं:

• कैंटीन सुविधा
• फ्री सेफ्टी यूनिफॉर्म
• ओवरटाइम भुगतान
• पी एफ + ई एस आई

एवी स्कूटी कंपनी में ड्यूटी टाइम? 

• 8 घंटे की ड्यूटी
• 1 वीकली ऑफ
• ओवरटाइम अवेलबल (इंटरस्टेड युवाओं के लिए)

एवी स्कूटी कंपनी सिलेक्शन प्रक्रिया कैसे होती हैं? 

एवी स्कूटी कंपनी में सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही आसान तरीकों से की जाती है:

• आवेदन फॉर्म भरना
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• बेसिक इंटरव्यू
• जॉइनिंग लेटर
• कोई लिखित परीक्षा नहीं (कई पदों पर)

एवी स्कूटी कंपनी में फॉर्म आवेदन कैसे करें? 

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस:

• कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
• “Career / Job Vacancy” सेक्शन खोलें
• अपना पद चुनें
• ऑनलाइन फॉर्म भरें
• डॉक्यूमेंट अपलोड करें
• सबमिट करें

ऑफलाइन आवेदन:

• नजदीकी प्लांट / HR ऑफिस में जाकर 
• बायोडाटा और डॉक्यूमेंट जमा करें

एवी स्कूटी कंपनी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स? 

• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• 10वीं और 12वीं मार्कशीट 

महत्वपूर्ण सूचना

• एवी स्कूटी कंपनी की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है।
• किसी भी भर्ती के नाम पर किसी को भी एक रुपए न दें।

क्यों करें एवी स्कूटी कंपनी में नौकरी?

• स्किल डेवलपमेंट
• देशभर में जॉब लोकेशन
• परमानेंट नौकरी का मौका
• एवी सेक्टर में फ्यूचर सुरक्षित
• जल्दी छोटे से बड़े पद पर मौका 
Akash Rathor

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स, और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं के बारे में 5 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यहां से नई नई जानकारी के बारे में जान सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने