एर्टिगा कार बनाने वाली कंपनी में हेल्पर से इंजीनियर तक भर्ती | Ertiga Factory Jobs

भारत की सबसे भरोसेमंद और प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी अपनी मशहूर एर्टिगा कार के कंस्ट्रक्शन के लिए देश के कई सारे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बड़े लेवल पर भर्तियां निकालता रहता है। 

अगर आप 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएट पास हैं और एक परमानेंट और सम्मानजनक नौकरी को ढूंढ रहे हो तो यह भर्ती आपके लिए एक गोल्डन चांस हो सकता है। 

मारुति सुजुकी एर्टिगा कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों में से एक है ओर इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए। 

कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में हेल्पर, टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर, क्वालिटी कंट्रोल, स्टोर कीपर, इंजीनियर और ऑफिस स्टाफ जैसे कई पदों पर भर्ती कर रहा है। 

एर्टिगा कार कंपनी भर्ती का समरी?

 Description  Information  
 कंपनी का नाम   मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 
 कार मॉडल   मारुति सुजुकी एर्टिगा 
 भर्ती का प्रकार  प्राइवेट जॉब
 कार्य स्थान  हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ कई ओर जगह 
 कुल पद  हजारों (अनुमान के हिसाब से)
 लिंग  पुरुष / महिला दोनों
 आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन / ऑफलाइन (कंपनी या थर्ड पार्टी वेंडर के जरिए से)

एर्टिगा कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अवेलबल पद? 

एर्टिगा कार बनाने वाली कंपनी में कई सारे पदों पर भर्ती की जा रही है जैसे कि: 

1. हेल्पर 

• नए युवाओं के लिए सूटेबल
• प्रोडक्शन लाइन में सहायता
• पैकिंग और असेंबली का काम

2. टेक्नीशियन 

• रिपेयर और मेंटेनेंस
• मशीनों का ऑपरेशन 
• ITI पास उम्मीदवारों को प्रायोरिटी 

3. मशीन ऑपरेटर

• ऑटोमेटेड मशीनों को चलाना
• प्रोडक्शन की क्वालिटी बनाए रखना

4. फिटर / वेल्डर

• वेल्डिंग और फिटिंग
• बॉडी असेंबली का काम 

5. क्वालिटी कंट्रोल 

• कार पार्ट्स की टेस्ट करना
• क्वालिटी स्टैंडर्ड का ध्यान रखना

6. स्टोर कीपर

• इन्वेंट्री मैनेजमेंट
• कच्चे माल का रिकॉर्ड

7. सुपरवाइजर

• वर्कर्स को मैनेज करना
• प्रोडक्शन टारगेट पूरा करवाना

8. इंजीनियर

• प्लांट ऑपरेशन
• नई तकनीक का क्रियान्वयन

9. ऑफिस स्टाफ

• डेटा एंट्री
• डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग

एर्टिगा कार कंपनी में नौकरी के लिए उम्र सीमा? 

• दोस्तों इसके आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
• ओर ज्यादा से ज्यादा 35 साल उम्र होनी चाहिए। 
• ओर आरक्षण वाल युवाओं को उम्र में छूट मिल सकती है। 

एर्टिगा कार कंपनी में जॉब के लिए योग्यता? 

एर्टिगा कार कंपनी भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के हिसाब से योग्यता सिलेक्ट की जाती है जैसे कि आपको टेबल में समझाया गया है। 

 पद  योग्यता 
 हेल्पर   8वीं / 10वीं पास 
 मशीन ऑपरेटर   10वीं / 12वीं पास 
 टेक्नीशियन  ITI (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर) 
 सुपरवाइजर  डिप्लोमा
 इंजीनियर  बी ई / बी टेक
 ऑफिस स्टाफ  ग्रेजुएशन + कंप्यूटर ज्ञान

एर्टिगा कार कंपनी में मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं? 

एर्टिगा कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मिलने वाली सैलरी पद के हिसाब से अलग-अलग होती है और सैलरी के साथ साथ आपको इसमें अलग से सुविधाएं भी दी जाती है। 

 पद   सैलरी (प्रति महीना) 
 हेल्पर   ₹10,000 – ₹14,000 
 मशीन ऑपरेटर   ₹12,000 – ₹16,000
 टेक्नीशियन   ₹15,000 – ₹22,000
 सुपरवाइजर  ₹20,000 – ₹30,000
 इंजीनियर  ₹30,000 – ₹50,000+ 

इसके अलावा इसमें मिलने वाली सुविधाएं

• ओवरटाइम
• कैंटीन सुविधा
• बोनस और इंसेंटिव
• पी एफ / ई एस आई
• बस / ट्रांसपोर्ट सुविधा

एर्टिगा कार कंपनी भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया? 

दोस्तों एर्टिगा कार कंपनी भर्ती प्रक्रिया कई सारे तरीकों से की जाती है जैसे कि:

1. ऑनलाइन आवेदन
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3. लिखित परीक्षा (कुछ पदों के लिए)
4. इंटरव्यू
5. मेडिकल टेस्ट
6. जॉइनिंग लेटर

एर्टिगा कार कंपनी में नौकरी के फायदे क्या क्या हैं? 

• भारत की नंबर 1 कार कंपनी में काम करने का मौका
• परमानेंट नौकरी की सिक्योरिटी
• सुरक्षित काम इनवायरमेंट
• स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग
• समय पर सैलरी

एर्टिगा कार कंपनी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस:

• सबसे पहले Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल जॉब पोर्टल पर जाएं।
• “करियर / जॉब्स” सेक्शन पर क्लिक करें।
• एर्टिगा मैन्युफैक्चरिंग वैकेंसी को सिलेक्ट करे।
• आवेदन फॉर्म भरें
• जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
• फॉर्म सबमिट करें

ऑफलाइन आवेदन:

• नजदीकी प्लांट या ऑफिशियल वेंडर ऑफिस में संपर्क करें। 
• अपना बायोडाटा और डॉक्यूमेंट जमा करे।
• जरूरी डॉक्यूमेंट 
• आधार कार्ड
• 10वीं 12वी मार्कशीट 
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक पासबुक
• एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)

जरूरी टिप्स? 

• किसी भी भर्ती के लिए एक भी रूपये न दें।
• किसी भी फर्जी कॉल या एजेंट से सावधान रहें। 
• आवेदन से पहले कंपनी की ऑफिशियल जानकारी जरूर चेक कर ले। 

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो एर्टिगा कार बनाने वाली कंपनी में निकली यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है।

और कम पढ़े-लिखे युवाओं से लेकर इंजीनियर तक सभी के लिए यहां नौकरी के ऑप्शन मौजूद हैं तो सही समय पर आवेदन करके आप भी एक सुरक्षित और फ्यूचर की ओर कदम बढ़ा सकते हो।
Akash Rathor

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स, और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं के बारे में 5 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यहां से नई नई जानकारी के बारे में जान सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने